कॉमेडी टीवी सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' में 'अंगूरी भाभी' के रोल में नज़र आने वाली शुभांगी अत्रे आज घर-घर में पॉपुलर हैं.  आज हम आपको ग्लैमर वर्ल्ड में 15 साल पूरे करने वाली शुभांगी अत्रे के बारे में ही बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में चर्चित टीवी सीरियल ‘कसौटी ज़िन्दगी की’ से की थी. नॉन फ़िल्मी बैकग्राउंड से आने वाली शुभांगी यहां तक कैसे पहुंचीं ? यह अपने आप में एक बेहद दिलचस्प कहानी है. कुछ समय पहले दिए इंटरव्यू में खुद शुभांगी ने इस बारे में खुलकर बताया था. 
 
शुभांगी ने कहा था कि, ‘शादी के बाद मैं अपने पति के साथ पुणे में रहती थी, शुरू से ही मेरा ड्रीम था कि एक दिन मैं एक्टर बनूं लेकिन मैं ये नहीं जानती थी कि इस  सपने को पूरा कैसे करना है. इसके बाद मैने पुणे में ही एक मॉडलिंग असाइनमेंट पर काम किया और यहीं से मुझे एक ऑडिशन के बारे में पता चला और इस तरह मुझे अपने करियर का पहला ब्रेक टीवी सीरियल कसौटी ज़िन्दगी की से साल 2007 में मिला था, इसके बाद जो कुछ भी हुआ वो आज इतिहास है.’ 




 
यहां तक पहुंचे के लिए शुभांगी को अच्छा खासा संघर्ष भी करना पड़ा था. शुभांगी बताती हैं कि, ‘जब मैने पुणे से मुंबई आने का फैसला किया तब मेरी बेटी महज 11 महीने की थी. मेर लिए इतनी छोटी बच्ची को छोड़कर मुंबई चले आना आसान नहीं था लेकिन मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरे पति ने मेरा बहुत सपोर्ट किया’.




शुभांगी आगे कहती हैं कि, ‘मैं हर हफ्ते मुंबई से पुणे अपने बेटी को देखने जाया करती थी लोग कहते थे कि ये मैं ठीक नहीं कर रही हूं, मुझे भी इस बात को लेकर गिल्ट होता था लेकिन आज मेरी बेटी 16 साल की हो चुकी है और वो और मैं बेस्ट फ्रेंड्स हैं’. आपको बताते चलें कि भाबी जी घर पर हैं ने हाल ही में अपने 1700 एपिसोड्स पूरे किए हैं.


43 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं काजोल की बहन तनीषा, शादी को लेकर कही ये बड़ी बात!


सैफ के पिता से होते-होते रह गई थी इस एक्ट्रेस की शादी, एक दर्द से आज तक नहीं उबर पाईं