Shubhi Sharma Romantic Dance with Nirahua: सोशल मीडिया पर इन दिनों भोजपुरी स्टार निरहुआ का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वह जानी-मानी सोशल मीडिया सेंसेशन शुभी शर्मा के साथ लटके झटके मारते दिख रहे हैं. बंद कमरे में चल रहा इनका रोमांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आपकी तरह जा रहे हो रहा है. इस वीडियो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. निरहुआ भोजपुरी जगत का वह जाना माना चेहरा है जिनके एक गाने से भोजपुरी जगत में तबाही सी मच जाती है. जैसे ही उनका गाना सोशल मीडिया पर रिलीज होता है, वैसे ही वह महीनो-महीनो तक सुर्खियों का हिस्सा बटौर कर पॉपुलैरिटी इकट्ठा करता रहता है.

ऐसे ही एक गाने का टाइटल है पल्ला में लगा कड़ी. निरहुआ जिस भी हीरोइन के साथ अपने गाने में नजर आए उनकी जोड़ी उस हीरोइन के साथ जम ही जाती है. सुरभि शर्मा की कातिल अदाएं निरहुआ के दिल को पिघला रही है बंद कमरे में चल रहे सुरभि के इस डांस को देख निरहुआ आहें भरते दिख रहे हैं.














याशी फिल्म भोजपुरी पर रिलीज हुआ यह गाना दर्शकों का भरपूर प्यार बटोर चुका है. इस गाने पर 171k व्यूज देखने को मिल रहे हैं. साथ ही हजारों लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वैसे इस गाने ने केवल सोशल मीडिया पर ही धूम ही नहीं मचाई बल्कि शादियों के डीजे में भी इस गाने की धूम मचती है.










 









ये भी पढ़ें:- Sara Ali Khan: कुछ ऐसा था सैफ अली खान और अमृता सिंह का रिएक्शन जब बेटी सारा न कहा था, 'मैं एक्ट्रेस बनना चाहती हूं' 


ये भी पढ़ें:- Nora Fatehi: कभी दिशा पटानी की डांस टीचर रह चुकी हैं नोरा फतेही, इस सेल्फी से मिला था सबूत