Shuddh Desi Romance Completes 8 Years: आज 8 साल पहले 6 सितंबर, 2013 को रिलीज हुई थी शुद्ध देसी रोमांस (Shuddh Desi Romance) जिसमें सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput), परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra), वाणी कपूर (Vaani Kapoor) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने अहम रोल प्ले किए थे. लेकिन किस्मत देखिए इस फिल्म के दो दिग्गज सितारे आज इस दुनिया में नहीं हैं – सुशांत सिंह राजपूत और ऋषि कपूर. फिल्म के 8 साल पूरे होने के मौके पर परिणीति ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर कर दोनों ही कलाकारों को याद किया है. 


परिणीति ने सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो
परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें शुद्ध देसी रोमांस फिल्म के कुछ शॉट्स हैं. इनमें सुशांत सिंह राजपूत, ऋषि कपूर, परिणीति चोपड़ा और वाणी कपूर नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए परिणीति ने लिखा – मिस यू सुश. मिस यू ऋषि सर. आज आपको याद कर रही हूं.  






आपको बता दें कि बीते साल ही दोनों दिग्गज कलाकार दुनिया को अलविदा कह गए. 30 अप्रैल, 2020 की सुबह का सूरज ऋषि कपूर नहीं देख पाए. दो साल तक कैंसर से जूझने के बाद ऋषि कपूर ने आखिरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया. वहीं सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी से लटके हुए मिले. हालांकि ये सुसाइड थी या कुछ और ये अब तक पता नहीं चल सका है. 


अनिल कपूर के साथ फिल्म में दिखेंगी परिणीति
बात परिणीति चोपड़ा के वर्कफ्रंट की करें तो एक्ट्रेस हाल ही में साइना में दिखी थीं और अब वो अनिल कपूर के साथ फिल्म करने जा रही हैं. जिसका टाइटल है एनिमल. 2022 में ये फिल्म रिलीज हो सकती हैं. वहीं शुद्ध देसी रोमांस की दूसरी एक्ट्रेस वाणी कपूर हाल ही में बेल बॉटम में अक्षय कुमार के साथ दिखी थीं. 


ये भी पढ़ेः 'शुद्ध देसी रोमांस' के लिए सुशांत सिंह को मिले थे सिर्फ 30 लाख रुपए, YRF ने रखी थी ये पेमेंट कंडिशन


ये भी पढ़ेः लंदन में हैं Parineeti Chopra, कहा- मैं मार्च के बाद से भारत नहीं गई, इस चीज ने मेरी आँखों में आंसू ला दिए