ऐश्वर्या राय बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है. दोनों को अक्सर एक दूसरे का समर्थन करते देखा जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं श्वेता बच्चन को भाभी ऐश्वर्या राय बच्चन की एक आदत बिल्कुल पसंद नहीं है. श्वेता को 2019 में अपने भाई अभिषेक बच्चन के साथ चैट शो 'कॉफ़ी विद करण' में देखा गया था और जब उन्होंने इस बारे में खुलासा किया था. श्वेता ने शो के दौरान बताया था कि वह अपनी भाभी ऐश्वर्या की एक आदत से नफरत करती हैं.
शो में भाई अभिषेक संग पहुंचीं श्वेता ने बताया था कि मुझे उनकी (ऐश्वर्या राय बच्चन) की एक आदत से नफरत है जब वह समय से कॉल बैक नहीं करती हैं. उनका टाइम मैनेजमेंट ठीक नहीं है. उसके बाद अभिषेक बच्चन ने भी एक ऐसी आदत का खुलासा किया था जिसे वह अपनी पत्नी में नापसंद करते हैं. उन्होंने कहा था कि मैं ऐश्वर्या से प्यार करता हूं, क्योंकि वह मेरे से प्यार करती है लेकिन उनकी पैकिंग स्किल मुझे पसंद नहीं हैं.
जब अभिषेक बच्चन से पूछा किया कि वह किससे अधिक डरते हैं मां जया बच्चन या फिर पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन? इससे पहले ही अभिषेक जवाब देते श्वेता ने जवाब दे दिया. श्वेता बच्चन ने खुलासा किया कि अभिषेक अपनी मां से ज्यादा अपनी पत्नी से डरता है. श्वेता के इस जवाब के बाद दर्शकों के ठहाके गूंज उठे.
ये भी पढ़ें: