ऐश्वर्या राय बच्चन पूरी दुनिया में पहचानी जाने वाली सुपरस्टार हैं. वो अपनी सुंदरता, अभिनय और ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं. पूर्व मिस वर्ल्ड में वो सब कुछ है जो एक महिला में होनी चाहिए. वहीं अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता नंदा भले ही फिल्मों में काम न करती हों लेकिन उन्हें बहुत से लोग जानते है. उनकी पॉपुलैरिटी किसी स्टार से कम नहीं है. अमिताभ बच्चन और श्वेता की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल होती दिखाई देती हैं. फैन्स उनकी फोटोज और वीडियो पर अपना प्यार बरसाते हुए भी दिखाई देते हैं.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता अपनी भाभी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) से काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट की मानें को ऐश्वर्या की एक आदत श्वेता को बिल्कुल पसंद नहीं आती. इस बात का खुलासा श्वेता ने अपने इंटरव्यू में किया था. दरअसल, इस इंटरव्यू में श्वेता नंदा ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत से खुलासे किए थे. जब इंटरव्यू में श्वेता से उनकी भाभी से संबंधित सवाल पूछा गया कि उन्हें ऐश्वर्या की किस आदत से नफरत है. तो उन्होंने कहा- 'ऐश्वर्या मैसेज और फोन का जवाब नहीं देती, ये बात मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है.'
श्वेता ने आगे ये भी बताया कि, 'ऐश्वर्या बहुत अच्छी मां हैं और एक स्ट्रॉन्ग औरत हैं. यही बात मुझे उनमें सबसे अच्छी लगती है.'' आपको बता दें कि श्वेता ने साल 1997 में निखिल नंदा से शादी कर ली थी. शादी के बाद उन्होंने बेटी नव्या और बेटे अगस्त्य को जन्म दिया.
Kamal Amrohi ने नहीं दिया था Meena Kumari के सलाम का जवाब, तो चिढ़ गई थीं अभिनेत्री
क्यों Reena Roy ने Shatrughan Sinha को दी थी धमकी, जानिए दिलचस्प किस्सा