दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से फैंस आज भी उनको भूला नहीं पाए है. सोशल मीडिया पर आज भी फैंस उनकी फोटो या उनकी याद में नोट लिखते हुए दिखाई देते हैं. फैंस के साथ सुशांत का परिवार भी अपने भाई और बेटे को भूला नहीं पाया है. अब सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करके अपने भाई सुशांत सिंह राजपूत को एक बार फिर से याद किया. श्वेता सिंह कीर्ति ने फिर से एक पोस्ट साझा की है और अपने सुशांत की अंतिम पोस्ट के बारे में बताया है.






श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत सिंह राजपूत और उनकी मां की एक फोटो साझा की और कैप्शन में लिखा, ‘भाई का आखिरी पोस्ट... मेरे दिल में काफी दर्द उठता है, जब अहसास होता है कि आपको कभी दोबारा नहीं देख पाऊंगी. दर्द कैसे आपको टुकड़ों में बिखेर सकता है! जितना हम टुकड़ों को इकट्ठा करते हैं, उन्हें एक साथ रखने की कोशिश करते हैं, उतना ही हमें ये पता चलता है कि यह एक असंभव काम है.’ श्वेता सिंह कीर्ति के इस पोस्ट पर फैंस काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘छिछोरे’ को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. ‘छिछोरे’ को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार द्वारा सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का खिताब दिया गया है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने घर में मृत पाए गए थे.