दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत एक ही समय में दोनों हाथों से लिख सकते थे. दोनों हाथों से एक साथ लिखने का सुशांत का एक वीडियो उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने मंगलवार को पोस्ट किया. श्वेता ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, "दुर्लभ प्रतिभा .. मिरर-राइटिंग, दुनिया की 1 फीसदी से भी कम आबादी ऐसा करने में सक्षम है!!"
हालांकि, एक ऊंचे एंगल से शूट किए इस वीडियो में सुशांत का चेहरा नहीं दिखता है. इस वीडियो के देखकर दिवंगत अभिनेता के प्रशंसक आश्चर्यचकित हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "वह बेहद प्रतिभाशाली थे. काश वह वापस आ सकते."
एक अन्य यूजर ने लिखा, "उनके जैसे और लोगों की जरूरत है. ऐसी दुर्लभ क्षमता, वाकई वह जीनियस थे." सुशांत 14 जून को अपने बांद्रा के फ्लैट में मृत पाए गए थे. उनकी रहस्यमयी मौत मामले की जांच सीबीआई कर रही है.