Palak Tiwari On Nepotism: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) बॉलीवुड में कदम रखने को तैयार हैं. पलक की डेब्यू फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार है. एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले पलक के दो म्यूजिक वीडियो रिलीज हो चुके हैं. इंडस्ट्री में सेलेब्स के बच्चों के डेब्यू को लेकर नेपोटिज्म की बहस छिड़ी रहती है. कई सेलेब्स इस पर खुलकर अपनी राय रखते हैं तो कई इस पर चुप्पी साधे रहते हैं. श्वेता की बेटी पलक ने अब नेपोटिज्म पर अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा कि पेरेंट्स अपने बच्चों को अच्छी लाइफ देने के लिए काम करते हैं. ये पेरेंट्स का हक है कि वह अपने बच्चों को अच्छी जिंदगी दे. 


बॉलीवुड बब्लस को दिए इंटरव्यू में पलक तिवारी ने कहा कि मेरा मानना ​​​​है कि बाहरी लोगों के साथ कभी-कभी उनकी अनदेखी की जाती है लेकिन आप जानते हैं कि हर चीज के नुकसान होते हैं. मुझे लगता है किसी से जुड़े होने की वजह से ऐसा होता है.इन सबसे ज्यादा इस चीज का प्रेशर होता है कि जिस तरह से ऑडियन्स ने उन्हें प्यार दिया है. मुझे पता है मैं कितना भी अच्छा क्यों ना कर लूं लोग हमेशा ये ही सोचेंगे कि मेरी मां बेहतर थी. यह ऐसी चीज है जिसका मैंने अपने जीवन में कभी खंडन नहीं किया है और मैं कभी नहीं करूंगी क्योंकि वह बेहतर है.






ये भी पढ़ें: Hindi Dubbed Movies Box Office: साउथ की फिल्में बॉलीवुड पर भारी! हिंदी में डब होकर इन फिल्मों ने मचाया धमाल, कमाई जान दंग रह जाएंगे


मां के बारे में कही ये बात
पलक ने आगे कहा- मैं उनका हिस्सा हूं तो मेरे लिए उनके जैसा बनना है. इसमें मुझे काफी समय लगेगा लेकिन मेरी मां ने अपनी यंग एज से ही बहुत स्ट्रगल किया है. पलक ने आगे कहा कि मैं एक चीज कहना चाहती हूं लोग इसे स्वीकार करें या नहीं. जिन लोगों ने मेरी मां की तरह काम किया है. क्या ये सही होगा कि वह अपनी बेटी को कुछ भी ना दें? उनका किया हुआ सारा काम बेकार चला जाए. आपके पेरेंट्स इसलिए ये सब काम करते हैं ताकि वह अपने बच्चों को कंफर्टेबिल जिंदगी दे सकें.  आपको लगता है आप उस बच्चे की शेमिंग कर रहे हैं लेकिन नहीं आप उनके पेरेंट्स की इनसल्ट कर रहे होते हैं.  उन्होंने बहुत काम किया है. उनका हक बनता है कि वो अपने बच्चों को थोड़ा प्रोवाइड करें.


आपको बता दें पलक तिवारी हार्डी संधू के साथ बिजली बिजली गाने में नजर आईं थीं. हाल ही में उनका दूसरा म्यूजिक वीडियो मांगता है क्या में आदित्य सील के साथ नजर आईं थीं. वह फिल्म रोजी द सैफरन चैप्टर से इस साल बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं.


ये भी पढ़ें: Sonu Sood News: शख्स ने पड़ोसी के बच्चे की पढ़ाई के लिए मांगी मदद, सोनू सूद बोले- पढ़ने का वक्त आ गया है