Ibrahim Ali Khan के साथ स्पॉट होने बाद Palak Tiwari ने शेयर कीं ये तस्वीरें, लोगों ने कहा 'आप दोनों साथ में शानदार लग रहे हैं'
Palak Tiwari Hot Photos: पलक तिवारी चर्चा के मामले में एकदम अपनी मां श्वेता तिवारी पर गई हैं. जैसे श्वेता किसी न किसी वजह से खबरों में छाई रहती हैं वैसे ही पलक भी खबरों में बनी रहती हैं.
![Ibrahim Ali Khan के साथ स्पॉट होने बाद Palak Tiwari ने शेयर कीं ये तस्वीरें, लोगों ने कहा 'आप दोनों साथ में शानदार लग रहे हैं' Shweta Tiwari Daughter Palak Tiwari Share Her Photo In Pink Crop Top and Short Skirt After Spotted With Ibrahim ali Khan Ibrahim Ali Khan के साथ स्पॉट होने बाद Palak Tiwari ने शेयर कीं ये तस्वीरें, लोगों ने कहा 'आप दोनों साथ में शानदार लग रहे हैं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/22/d9fa98c6d7dc59a2d55425866dd95a50_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Palak Tiwari Sexy Photos: बिजली गर्ल पलक तिवारी (Palak Tiwari) चर्चा के मामले में एकदम अपनी मां श्वेता तिवारी पर गई हैं. जैसे श्वेता किसी न किसी वजह से खबरों में छाई रहती हैं वैसे ही पलक भी किसी ना किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं. खासतौर पर पलक अपनी फोटोज़ की वजह से सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटौरती हैं.
हॉटनेस के मामले में पलक बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं ये तो उनकी फोटोज़ से ही ज़ाहिर होता है तभी तो एक्ट्रेस के बस फोटो डालने की देर होती है और वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं. अब हाल ही में पलक ने अपनी कुछ सेंशुअस फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन फोटोज़ में पलक का परफेक्ट फिगर और उस पर खुले बालों के साथ कातिलाना अदाएं लोगों दीवाना बना रही हैं. इन फोटोज़ में पलक का फिगर देखते ही बन रहा है.
View this post on Instagram
जैसा कि फोटोज में दिख रहा है कि पलक ने पिंक कलर का फ्लोरल ऑफ शोल्डर शॉर्ट टॉप पहना हुआ है जिसके साथ उन्होंने सेम उसी मैचिंग की शॉर्ट स्कर्ट पहनी हुई है. वहीं उनकी पतली कमर से उनकी फिटनेस साफ झलक रही है. फोटोज़ शेयर करते हुए पलक ने कैप्शन में लिखा, 'सूरज काफी ज्यादा सपोर्टिव था'. पलक की ये फोटोज़ इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. वहीं उनकी फोटोज पर लोग भरभरकर उनकी तारीफें कर रहे हैं. वैसे पलक की इन फोटोज़ पर लोग उन्हें इब्राहिम अली का नाम लेकर भी छेड़ रहे हैं और दोनों को साथ में शानदार बता रहे हैं. .
View this post on Instagram
आपको बताते चलें कि पलक इस वक्त सैफ अली ख़ान के बड़े बेटे इब्राहिम अली ख़ान को लेकर भी खबरों में आ गई हैं. हाल ही में इब्राहिम और पलक को डिनर डेट पर स्पॉट किया गया जहां पैपराजी को देखकर पलक अपना चेहरा छुपाती दिखीं. दोनों के वीडियो और फोटोज़ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)