एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) को कौन नहीं पहचानता है. हाल ही में उन्होने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) और अपने बेटे रेयांश (Reyansh) के साथ मस्ती करते हुए एक पुरानी तस्वीर साझा किया है. श्वेता ने ये फोटो तब शेयर किया जब उनसे अलग हो चुके उनके पति अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) ने स्वेता पर फादर्स डे (Father’s Day) के दिन भी रेयांश से मिलने नहीं देने का आरोप लगाया है.


दरअसल श्वेता इन दिनों साउथ अफ्रीका (South Africa) में खतरों के खिलाड़ी 11 (Khatron ke Khiladi 11) की शूटिंग कर रही हैं. श्वेता तिवारी ने रेयांश और पलक तिवारी के साथ एक वीडियो कॉल के दौरान की दो तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरीज में शेयर की है. फोटोज में पलक और रेयांश बारिश में मस्ती करते नजर आ रहे हैं.




वहीं श्वेता की बेटी पलक ने अपनी मां की इंस्टाग्राम स्टोरीज को अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. फोटोज शेयर करने साथ उन्होंने लिखा, ‘हमें सही ढंग से पालने के लिए धन्यवाद और न केवल उपदेश देकर बल्कि उदाहरण का सहारा लेकर हमें सिखाने के लिए आपका बहुत धन्यवाद. आपने कभी भी बुरी चीज़ो को हम तक आने नहीं दिया. आप मेरे सब कुछ हैं. आप पूरी दुनिया की सबसे अच्छी मां हैं और हम आपको पाकर बहुत खुश हैं.’



बता दें कि अभिनव कोहली ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपने बेटे से डेढ़ महीने तक नहीं मिलने की बात कही. उन्होंने वीडियो शेयर किया जिसमें कहा, ‘आज फादर्स डे है. मैं आज अपने बच्चे से भी नहीं मिल पाऊंगा. पिछले साल भी मैं उनसे नहीं मिल पाया था. मैंने बहुत कोशिश की लेकिन मैं यह लड़ाई हार गया. श्वेता कल या परसों वापस आएंगी. जब वो अपनी शूटिंग के चलते बाहर चली गई थीं तो मैंने सब कुछ करने की कोशिश की, लेकिन मैं अपने बच्चों से नहीं मिल सका.’