Pink कलर की क्वीन हैं Shweta Tiwari, यकीन नहीं होता तो देखें उनकी खूबसूरत तस्वीरें
टीवी की मशहूर अदाकारा श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. साथ ही श्वेता सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर भी चर्चा बटोर रही हैं.
![Pink कलर की क्वीन हैं Shweta Tiwari, यकीन नहीं होता तो देखें उनकी खूबसूरत तस्वीरें Shweta Tiwari is the queen of pink color if you cant believe then see her beautiful pictures Pink कलर की क्वीन हैं Shweta Tiwari, यकीन नहीं होता तो देखें उनकी खूबसूरत तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/01/2163a6d00bd171d0c15ce15aa59f17a0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) न सिर्फ अपनी अदाकारी को लेकर बल्कि अपने स्टाइल और खूबसूरती के लिए भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर रहती हैं. श्वेता ने हाल ही में वेट लॉस कर हर किसी को अपने नए लुक से हैरान कर दिया था, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनके लुक्स की तारीफें हो रही हैं. वहीं, श्वेता पर हर तरह के कपड़े जचते हैं फिर वो वेस्टर्न हो या इंडियन. मगर श्वेता का इंडियन लुक दर्शकों को कुछ ज्यादा ही पसंद है. वो अक्सर फैंस के साथ अपने ट्रेडिशनल लुक्स शेयर करती रहती हैं.
View this post on Instagram
इस लुक में श्वेता ने एक ऑल पिंक आउटफिट का चुनाव किया. इस ट्रडिशनल लुक को श्वेता ने वेस्टर्न टच देते हुए साड़ी को पारंपरिक पेटीकोट के साथ टीमअप करने की बजाय एक मैचिंग पैंट के साथ पेयर किया था. मैचिंग ब्लाउज, परफेक्ट मेकअप और स्ट्रैपी हील्स ने श्वेता तिवारी के इस इंडो वेस्टर्न लुक को पूरा किया.
View this post on Instagram
बात करते हैं श्वेता तिवारी के इस लुक की जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने एक व्हाइट प्रिंटेड शिफॉन साड़ी पहनी थी जिस पर फ्लोरल प्रिंट था. साड़ी को श्वेता ने मैचिंग पिंक ब्लाउज के साथ पेयर किया था. खुले बालों ने श्वेता के इस सिंपल लुक को पूरा किया.
View this post on Instagram
लगता है श्वेता को पिंक कलर से कुछ ज्यादा ही लगाव है, क्योंकि वो एक बार फिर पिंक साड़ी में नज़र आईं. यहां उन्होंने एक सिंपल पिंक साड़ी को फ्लोरल प्रिंट वाले क्वाटर स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया था. ट्रेडिशनल ज्वैलरी के साथ श्वेता ने इस लुक को और शानदार बनाया.
यह भी पढ़ेंः
क्या आप जानते हैं Vani Kapoor की परफेक्ट बिकिनी बॉडी का राज?
साड़ी से लेकर स्टाइलिश ड्रेसेज तक, हर लुक में जचती हैं Nora Fatehi
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)