Shweta Tiwari जीती हैं बेहद ही लग्जरी लाइफ, कार कलेक्शन के बारे में जानकर उड़ जाएंगे होश
Shweta Tiwari Facts: श्वेता तिवारी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. लेकिन इन सबके बीच वो काफी लग्जरी लाइफ भी जीती हैं.
Shweta Tiwari Net Worth: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari), इतना ही नहीं बल्कि छोटे पर्दे की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में उनकी गिनती होती है. श्वेता मुंबई के पॉश इलाके मे रहती हैं और बेहद ही आलीशान लाइफ जीती हैं. ऐसे में अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक्ट्रेस की लग्जरी लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं. हो सकता है जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे. श्वेता तिवारी बिग बॉस 4 और खतरो के खिलाड़ी 11 की विनर रह चुकी हैं, ऐसे में वो करोड़ों की मालकिन हैं. इतना ही नहीं साल 2021 की बात करें तो श्वेता की नेटवर्थ 11 करोड़ के करीब बताई गई थी. श्वेता अगर किसी शो में काम करती हैं तो पर एपिसोड वो लाखों में चार्ज करती हैं.
इसके अलावा वो ब्रांड इंडोर्समेंट से भी करोड़ों की कमाई करती हैं. अगर श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के कार कलेक्शन की बात करें तो कई लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं. उनके पास बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज है, जिसकी कीमत है 1.38 करोड़. श्वेता के पास ऑडी ए4 है जिसकी कीमत 47.60 लाख बताई जाती है. इसके अलावा उनके पास हुंडई सैंट्रो भी है जिसकी कीमत 6 लाख रुपये है. श्वेता का जन्म 4 अक्टूबर 1980 में प्रतापगढ़ में हुआ था, हालांकि एक्ट्रेस ने अपनी पढ़ाई मुंबई से पूरी की. श्वेता (Shweta) की फैमली में उनके पैरेंट्स के अलावा एक भाई है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- ‘लोग नीचा दिखाते हैं’, Drashti Dhami ने TV स्टार्स को लेकर कह डाली ये बड़ी बात
श्वेता टीवी के अलावा बॉलीवुड में कर चुकी हैं काम
श्वेता की एक बेटी पलक (Palak) और बेटा रेयांश है. साल 1999 में कलीरें शो से श्वेता ने अपने करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद श्वेता डीडी नेशनल के शो आने वाला पल में नजर आईं. लेकिन श्वेता को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली कसौटी जिंदगी से. श्वेता (Shweta) ने प्रेरणा की भूमिका निभाकर घर-घर में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली. टीवी शोज के अलावा श्वेता तिवारी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. 2004 में श्वेता मदहोशी और उसके बाद आबरा का डाबरा में दिखाई दीं. बॉलीवुड के अलावा श्वेता भोजपुरी, पंजाबी, कन्नड़, मराठी और नेपाली फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें:- आखिर क्यों टूटा Jennifer Winget और Karan Singh Grover का रिश्ता? शायद हद से ज्यादा कुछ भी ठीक नहीं होता