Shweta Tiwari On Marriage: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से घर-घर में नाम कमाया है. श्वेता आज भी टीवी की चहेती एक्ट्रेसेस में से एक हैं मगर पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह इसमें बहुत मुश्किल में रही हैं. श्वेता ने दो शादी की और उनकी दोनों ही शादियां नाकाम रहीं. जिसके बाद अब वह सिर्फ अपने बच्चों पर ही ध्यान दे रही हैं.
श्वेता तिवारी की दो शादियां हुई हैं और दोनों ही बच्चों की कस्टडी उनके पास है. श्वेता की पहली शादी राजा चौधरी(Raja Chaudhary) से हुई थी. जिससे उनकी एक बेटी पलक(Palak Tiwari) है. उसके बाद श्वेता ने एक्टर अभिनव कोहली(Abhinav Kohli) से शादी की थी मगर ये शादी भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई. श्वेता और अभिनव का एक बेटा रेयांश है. जिसकी कस्टडी कुछ समय पहले कोर्ट ने श्वेता को दी है. श्वेता ने एक इंटरव्यू में अपनी दोनों नाकाम शादियों के बारे में बात की थी.
जब Sunil Dutt और Dharmendra की वजह से Rajesh Khanna हो जाते थे Mumtaz से गुस्सा, मज़ेदार है किस्सा
श्वेता ने कही ये बात
श्वेता तिवारी ने इंटरव्यू में कहा था उन्होंने कहा था कि लोगों को खुशी मिलती है कि जब उन्हें पता चलता है कि वह परफेक्ट नहीं है.खासकर तब जब वो महिला खुद में सशक्त हो. श्वेता ने कहा-लोग कहते हैं जी बड़ी सुंदर बनती फिरती है, बड़ा मेकअप करती है, बड़ा सक्सेस होता है देखो कैसी लाइफ है पति नहीं संभाल पाई. इस पर श्वेता ने कहा मैं क्यों संभालू पति, पति क्यों नहीं संभाल सकता था. गलती मैंने की थी या उसने. मुझे जो भी संस्कार मिले थे वो मैंने फॉलो किए. घर रही, काम किया उसके बाद घर आकर आपका ध्यान रखा, अपने बच्चों का ध्यान रखा. एक दिन की छुट्टी में सब कुछ किया. फिर भी ये कि ऐसा हो ही नहीं सकता. लोग कहते हैं ये इसे मारता है ना इसमें सब ठीक है. इसे चिढ़ाती होगी, सुनाती होगी.
श्वेता ने आगे कहा कि जब कोई हाथ उठाता है तो किसी के मन में नहीं आता कि उसने थप्पड़ कैसे मार दिया. ये आता है कि हाय इसने प्रोवोक किया होगा जरुर. चीटिंग की होगी. कुछ गलत किया होगा. कोई पलटकर मर्द को नहीं कहता है कि इसने थप्पड़ कैसे मारा यार. कभी मर्द प्रोवोक नहीं करता क्या. कौन सी औरत पलटकर थप्पड़ मार देती है. मैंने कभी तो नहीं किया.
आपको बता दें श्वेता तिवारी खुद अपने दोनों बच्चों की परवरिश कर रही हैं. उनकी बेटी पलक अब फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं. उनका हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ था जो सभी को बहुत पसंद आया है.