Shweta Tiwari Son Custody: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) काफी लंबे समय से कोर्ट में बेटे रेयांश (Reyansh) की कस्टडी पाने के लिए लड़ाई लड़ रही थीं. अब श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari News) को केस में बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने उन्हें उनके 5 साल के बेटे रेयांश की कस्टडी दे दी है. रेयांश जन्म से ही श्वेता के साथ खुशी-खुशी रह रहे थे, लेकिन पिछले दो सालों में श्वेता (Shweta Tiwari Divorce) पर उनके पति अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) ने उनपर कई आरोप लगाए थे. उन्होंने श्वेता तिवारी के खिलाफ ये आरोप लगाया गया था कि उन्होंने उन्हें अपने बेटे से दूर रखा. साथ ही उनके पति अभिनव ने एक याचिका में अपने बेटे रेयांश की कस्टडी की मांगते हुए श्वेता को बिजी एक्ट्रेस कहा था.
इस अरोप को लगाते हुए उनके पति अभिनव ने कोर्ट में ये अर्जी लगाई थी कि रेयांश की मां यानी श्वेता त्रिपाठी अपने काम में काफी बिजी रहती हैं, जिसके चलते वो उनको पर्याप्त समय नहीं दे पाती. हालांकि अदालत ने याचिका को खारिज कर दिया और अभिनव को मुलाकात का अधिकार देते हुए श्वेता के पक्ष में आदेश दिया. कोर्ट के आदेश के अनुसार अभिनव रेयांश से हफ्ते में दो घंटे उनके घर में परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में मिल सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्वेता तिवारी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘मैं इस फैसले से बहुत खुश हूं. मैं ये ही चाहती थी. पिछले दो सालों में मैं जहां भी जाती थी अभिनव मेरा पीछा करता था. अगर मैं अपने बेटे रेयांश के साथ दिल्ली या पुणे अपने शो के लिए जाती थी तो अभिनव वहा आकर हंगामा करता था. हम दोनों इस चीज से काफी मानसिक रूप से काफी परेशान हुए. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मैंने रेयांश और अभिनव को बात करने से कभी नहीं रोका, लेकिन मेरे पर गलत आरोप लगाए गए थे.’