श्वेता तिवारी ने बूढ़ी कहने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब, बोलीं- मुझे पता है, 40 की हूं
श्वेता तिवारी भले ही 40 साल की हो चुकी हैं, लेकिन अपनी फिटनेस और स्टाइलिश अंदाज से न्यू कमर्स को मात देती हुई नजर आती हैं. इसके बावजूद भी उन्हें बूढ़ी कहकर ट्रोल किया जाता है.
टीवी शो कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा की भूमिका निभाकर घर-घर में पॉपुलर होने वाली श्वेता तिवारी ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में उतार-चढ़ाव के साथ-साथ निजी जीवन में भी काफी संघर्ष किया है. श्वेता ने इसके बाद भी अपनी कड़ी मेहनत से टीवी की दुनिया पर राज किया है. हाल ही में लोगों ने श्वेता को उनकी उम्र को लेकर ट्रोल किया, जिसका अब एक्ट्रेस ने तगड़ा जवाब दिया है. इन दिनों श्वेता तिवारी अपनी लाइफ के बेहतरीन दिनों को एंजॉय कर रही हैं. अपनी पर्सनैलिटी और लुक से 40 की उम्र में भी श्वेता ने सभी मम्मियों के लिए एक नई प्रेरणा स्थापित की है. फैंस उनके ट्रांसफॉर्मेशन को तो खूब पसंद करते ही हैं, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो उन्हें ट्रोल करने का मौका नहीं जाने देते.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान श्वेता ने बताया कि उन्हें कैसे उम्र को लेकर ट्रोल किया जाता है और इससे वो कैसे प्रभावित होती हैं. श्वेता तिवारी ने कहा कि वो इन सब चीजों से बिल्कुल भी प्रभावित नहीं होतीं क्योंकि वो जानती हैं उनकी उम्र क्या है और वो बूढ़ी होना चाहती हैं और वो इसके हर पहलू को अपनाती भी हैं. श्वेता ने ये भी कहा कि वो अपनी हंसी की रेखा, अपने चेहरे पर दिखने वाली झुर्रियां और बढ़ती उम्र की उम्मीद कर रही हैं. श्वेता ने कहा कि जब मैं सुनती हूं कि मैं बूढ़ी हूं, तो ईमानदारी से कहूं तो मुझे खुशी होती है कि भाग्यशाली हूं मैं कि बूढ़ी हो रही हूं. बूढ़ी बनने के लिए मैं अभी जीवित हूं. यंग लोग बहुत सारे हैं, जिनकी पुरानी तस्वीरें नहीं आएंगी.
View this post on Instagram
श्वेता ने कहा कि बहुत खुशी है मुझे कि बूढ़ी हो रही हूं मैं. मैं बूढ़ी होना भी चाहती हूं. अपने बच्चों के साथ मैं अपना पूरा जीवन जीना चाहती हूं, सबका ख्याल रखता है मेरा परिवार. श्वेता ने आगे कहा कि जल्दी मैं मरना नहीं चाहती हूं, मुझे ये हर कोई एहसास दिलाता है कि बूढ़ी हूं मैं, बहुत खुशी होती है मुझे कि एक और साल बूढ़ी बनने के लिए मैंने जिया. श्वेता का कहना है कि वो 60, 70, 80 और 100 साल तक जीना चाहती हैं. वो अपने पोते-पोतियों को देखना चाहती हैं. श्वेता ने अंत में कहा कि- उन्हें बूढ़ी सुनने में किसी तरह की कोई आपत्ति नहीं है.
ये भी पढ़ें:- भाबी जी घर पर हैं: अंगूरी भाभी के रोल के लिए ‘हां’ कहने से पहले शुभांगी अत्रे को पति ने कही थी ये बात, दी थी एक सलाह
ये भी पढ़ें:- The Kashmir Files Review: कश्मीरी-हिंदुओं के दर्द को पर्दे पर साकार करती है फिल्म, अनुपम खेर का अभिनय रहेगा याद