दुबली-पतली बेटी पलक को लोगों ने कह दिया कुपोषित, श्वेता तिवारी ने दिया करारा जवाब
सोशल मीडिया पर पलक की ट्रोलिंग हो रही है और लोग उन्हें कुपोषित करार दे रहे हैं. इसपर मां श्वेता ने इस बारे में अपना रिएक्शन दिया है.
टेलीविजन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी पिछले दो दशक से एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हैं. अपनी एक्टिंग जर्नी में श्वेता कई उतार-चढ़ावों से गुजरी हैं. कभी उन्हें काफी तारीफें मिलीं तो कभी निगेटिव कमेंट्स भी मिले. शोबिज में कदम रख चुकीं उनकी बेटी पलक तिवारी इस सबके लिए नई हैं. उन्होंने हाल ही में फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा है. पलक अपने लुक्स के चलते काफी तारीफें बटोरती हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से वजन के चलते उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.
सोशल मीडिया पर पलक की ट्रोलिंग हो रही है और लोग उन्हें कुपोषित करार दे रहे हैं. हाल ही में पलक की मां श्वेता ने इस बारे में अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा, अभी भी लोग बोलते हैं, ये कितनी सुकड़ी है लेकिन मैं उसे कुछ नहीं कहती. आप जैसे हैं, प्रिटी हैं. आप स्वस्थ हैं, आप दौड़ सकते हैं, आपकी हेल्थ अच्छी है तो कोई दिक्कत नहीं है. पलक भी अगर हेल्दी है, अच्छी है तो मुझे नहीं परवाह है कि उसकी बॉडी कैसी है.
View this post on Instagram
इन दिनों इन्स्टाग्राम लोगों को ट्रोल करने के लिए काफी है. वह उनकी स्किनी और कुपोषित भी कहते हैं लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नही पड़ता है. श्वेता ने आगे कहा कि पलक ऐसे कमेंट्स को सीरियसली नहीं लेती लेकिन कभी कभी उसपर इसका प्रभाव पड़ता है. वो मुझसे पूछती है कि क्या मैं इतनी दुबली हूं? और मैं कहती हूं नहीं. तुम्हारी एज के मुताबिक, ये ठीक है, जब तुम बड़ी होगी तो तुम्हारी बॉडी चेंज होगी.
आपको बता दें कि पलक ने पिछले साल हार्डी संधू के म्यूजिक वीडियो बिजली बिजली से डेब्यू किया था. वह जल्द ही विशाल मिश्रा की फिल्म रोज़ी: द सैफरन चैप्टर में नज़र आएंगी जिसमें विवेक ओबेरॉय भी हैं. पलक अभी 21 साल की हैं.
'बिजली गर्ल' पलक तिवारी ने रेड बिकिनी में गिराईं बिजलियां, पूल में दिए सेंशुअस पोज़
देखने से नहीं लगतीं लेकिन हैं 40 के करीब, जानिए इन फेमस टीवी एक्ट्रेसेस की असल उम्र