बेटे की कस्टडी को लेकर पति Abhinav Kohli से लड़ रहीं Shweta Tiwari को लगा बड़ा झटका, कोर्ट ने सुना दिया ये फैसला
बॉम्बे हाई कोर्ट ने अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) को बेटे रेयांश (Reyaansh) से डेली 30 मिनट वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात करने और हर वीकेंड 2 घंटे के लिए मिलने की इजाज़त दी है.
Shweta Tiwari legal battle with husband Abhinav Kohli: एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के पति अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) को कोर्ट से एक बड़ी राहत मिली है. असल में अभिनव ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी कि उन्हें अपने बेटे से ना सिर्फ मिलने दिया जाए बल्कि उसकी कस्टडी भी उन्हें ही मिले. अभिनव की इसी अपील पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने अभिनव को बेटे रेयांश (Reyaansh) से डेली 30 मिनट वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात करने और हर वीकेंड 2 घंटे के लिए मिलने की इजाज़त दी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खुद अभिनव कोहली ने इस खबर को सच बताया है और कोर्ट के निर्णय पर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की है.
आपको बता दें कि टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी. हालांकि, शादी के कुछ समय बाद ही साल 2019 में इनके बीच अनबन की ख़बरें आने लगीं थीं. श्वेता और अभिनव के बीच मामला मारपीट तक पहुंच गया था और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस करण अभिनव को दो दिन हवालात में भी रहना पड़ा था. अभिनव और श्वेता फिलहाल अपने बच्चे रेयांश की कस्टडी को लेकर कोर्ट में लड़ रहे हैं. इस बीच अभिनव ने इसे अपनी जीत से ज्यादा बेटे रेयांश की जीत बताया है.
बहरहाल, आपको बता दें कि एक्ट्रेस श्वेता तिवारी भी अस्पताल में भर्ती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्वेता को लो ब्लड प्रेशर और कमजोरी के चलते अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है. वहीं, श्वेता के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनके पति अभिनव ने सोशल मीडिया के जरिए उनकी जल्द रिकवरी की प्रार्थना की है. बताते चलें कि एक्ट्रेस श्वेता तिवारी हाल ही में टीवी रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में नज़र आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: 1.38 करोड़ की बीएमडब्ल्यू 7 से लेकर 47 लाख की ऑडी तक, ऐसा है Shweta Tiwari का कार कलेक्शन