पति अभिनव कोहली के आरोपों के बीच Shweta Tiwari ने शेयर की बच्चों के साथ वीडियो कॉल की तस्वीरें, फैन्स हुए खुश
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के लिए केपटाउन में है. लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से पीछले काफी वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है.
श्वेता तिवारी करीब 1 महीने पहले खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग के लिए केपटाउन गई थी. और उनके वहां पहुंचते उनके पति अभिनव ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं अब इन आरोपों के बीच श्वेता ने सोशल मीडिया पर अपने बच्चों के साथ वीडियो कॉल करते हुए एक फोटो शेयर की है. जिसमें वो तीनों काफी खुश नजर आ रहे हैं.
श्वेता ने शेयर की बच्चों के साथ फोटो
फोटो को शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा कि, नेवर एंडिंग स्टोरीज. इस खूबसूरत फोटो को देखकर श्वेता के फैन भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. श्वेता के इस बात पर वो उनकी तारीफ भी कर रहे हैं कि कैसे वो मीलों दूर रहकर भी अपने बच्चों से कनेक्टिड है.
पति अभिनव ने श्वेता पर लगाए थे आरोप
बता दें कि श्वेता के पति अभिनव कोहली ने उनपर आरोप लगाया था कि वो केपटाउन में शूटिंग करने के लिए उनके 4साल के बेटे को होटल में अकेला छोड़कर चली गई. इसके साथ ही उन्होंने श्वेता पर बेटे रेयांश को उनसे छीनने का भी आरोप लगाया था.इसके बाद श्वेता ने सोशल मीडिया पर अभिनव का एक सीसीटीवी फुटेज शेयर किया था जिसमें वो श्वेता से रेयांश को छीनते नजर आए थे.
मेरे लिए सबसे जरूरी मेरे बच्चे हैं - श्वेता
वहीं एक इंटरव्यू के दौरान श्वेता ने बताया था कि, मेरे लिए सबसे जरूरी मेरे बच्चे हैं. मैं अपने काम और बच्चे दोनों का ख्याल रख सकती हूं. मैं किसी को कोई सफाई नहीं दूंगी, क्योंकि मैं उनकी मां हूं और ये जानती हूं कि उनके लिए क्या अच्छा है. मैं अपने बच्चों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं देना चाहती.
ये भी पढ़ें-
Poovachal Khader Death: गीतकार पूवाचल खादर का कोरोना से निधन