Shweta Tiwari-Raja Chaudhary Divorce: टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्री श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की पर्सनल लाइफ हमेशा चर्चा में रही है. इन दिनों वह अपनी पहली शादी को लेकर चर्चा में हैं. श्वेता के पूर्व पति राजा चौधरी (Raja Chaudhary) ने ये फैसला लिया है कि वह दोबारा मुंबई शिफ्ट होंगे ताकि अपनी बेटी पलक के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजार सकें. दरअसल, इस साल मार्च में राजा की 13 साल बाद बेटी पलक से मुलाकात हुई थी. 13 साल बाद बेटी से मिलने के बाद राजा को अच्छा लगा और अब वह बेटी के आसपास ही रहना चाहते हैं इसलिए मुंबई दोबारा शिफ्ट हो रहे हैं.
आपको बता दें कि राजा और श्वेता की शादी 1998 में हुई थी जो कि 2012 में टूट गई थी. शादी के कुछ सालों बाद ही इनके रिश्ते में दरार आ गई थी. बेटी के जन्म के बाद भी दोनों के रिश्ते नहीं सुधरे और ये अलग रहने लगे. कई सालों तक कोर्ट के चक्कर काटने के बाद इनका तलाक कोर्ट ने मंजूर कर दिया था. तलाक के बाद एक इंटरव्यू में श्वेता ने कहा था, आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि जज ने जब कहा 'तलाक मंजूर किया जाता है' तो मुझे कितनी खुशी हुई थी. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है लेकिन अंत में आखिरकार सफलता मिल ही गई. वो समय काफी तनाव से भरपूर था.
श्वेता ने खुलासा किया था कि तलाक के बदले राजा ने उनके सामने एक शर्त रखी थी और कहा था, मैं प्रॉपर्टी के लिए अपनी बेटी को छोड़ दूंगा, तुम मुझे फ्लैट दो, मैं तुम्हें तलाक दूंगा. राजा की ये बातें सुनकर श्वेता चौंक गई थीं. दरअसल, शादी के बाद राजा और श्वेता ने जॉइंट में एक प्रॉपर्टी ख़रीदी थी. यह मुंबई के मलाड में 1 BHK फ्लैट था जिसकी कीमत 93 लाख थी. राजा ने तलाक के बदले श्वेता से इसी फ्लैट को अपने नाम करने की मांग कर दी थी. श्वेता ने उन्हें वो घर दे दिया था और फिर सेटलमेंट में लिखा गया था कि राजा पलक को मिलने के लिए अप्रोच नहीं करेंगे हालांकि श्वेता ने पलक के पास ये ऑप्शन रखा था कि अगर वो अपनी मर्जी से अपने पिता से मिलना चाहती है तो मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: