बेटी से 13 साल बाद मिले Shweta Tiwari के पहले पति Raja Chaudhary, सेल्फी शेयर कर लिखी ये बात
टीवी एक्टर राजा चौधरी (Raja Chaudhary) 13 साल बाद अपनी बेटी पलक से मिले. राजा इस मुलाकात के बाद इमोशनल हो गए और उन्होंने पलक के साथ मीटिंग की एक तस्वीर शेयर की.
![बेटी से 13 साल बाद मिले Shweta Tiwari के पहले पति Raja Chaudhary, सेल्फी शेयर कर लिखी ये बात Shweta Tiwari's ex-husband Raja Chaudhary meets their daughter Palak after 13 years बेटी से 13 साल बाद मिले Shweta Tiwari के पहले पति Raja Chaudhary, सेल्फी शेयर कर लिखी ये बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/26225652/raja.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी एक्टर राजा चौधरी (Raja Chaudhary) 13 साल बाद अपनी बेटी पलक से मिले. राजा इस मुलाकात के बाद इमोशनल हो गए और उन्होंने पलक के साथ मीटिंग की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, अब क्या कहूं. राजा की बात करें तो पलक से मुलाकात के बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में काफी खुलकर बात की.
View this post on Instagram
राजा ने कहा, 'मैं पलक से 13 साल बाद मिला. जब मैंने उसे पिछली बार देखा था तो वो छोटी सी बच्ची हुआ करती थी अब काफी बड़ी हो गई है. हम व्हाट्सएप मैसेजेस के जरिए जुड़े हुए थे. हर दिन मैं उसे गुड मॉर्निंग लिखकर भेजता था लेकिन हम कभी मिले नहीं. मैं पेरेंट्स के साथ मेरठ में रह रहा था. मुंबई में कुछ काम था तो मैंने पलक को पूछा कि क्या हम मिल सकते हैं. उसने समय निकाला और हम तकरीबन डेढ़ घंटे के लिए मिले. हमारे बीच में कोई गिले-शिकवे नहीं थे और ना ही हमने बीते हुए कल की बात की. मैंने उसे दादा-दादी, चाचा-चाची के बारे में बताया तो वो बोली कि वो जल्द ही सबसे मिलने आएगी. हम दोनों के लिए ज़िंदगी का नया फ़ेज है लेकिन मैं अब भी उसके लिए केयरिंग पिता हूं.'
राजा ने इंटरव्यू में श्वेता की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बेटी को बहुत अच्छी परवरिश दी है.अब वो बड़ी हो गई है और अपने फैसले खुद ले सकती है. राजा ने कहा कि अगर बेटी चाहेगी तो वो उससे मिलते रहेंगे. पलक अपनी मां श्वेता तिवारी के साथ रहती हैं. जब श्वेता और राजा का तलाक हुआ था तो पलक काफी छोटी थीं. अब वह 20 साल की हो चुकी हैं. वहीं श्वेता ने टीवी एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी लेकिन दोनों अलग हो गए. श्वेता का अभिनव से शादी के बाद एक बेटा रेयांश हुआ.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)