तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पोपटलाल पिछले 13 सालों से शादी के लिए तड़प रहे हैं. लेकिन बात कहीं बनती ही नहीं. शादी के लिए ना जाने कितने ही पापड़ बेल चुके हैं. लेकिन कोई भी रिश्ता उनके लिए फिट नहीं हो पाया है. खैर ये तो थी पोपटलाल की रील लाइफ लेकिन असल जिंदगी पोपटलाल यानि श्याम पाठक कुंवारे नहींहैं बल्कि शादी शुदा हैं और तीन तीन बच्चों के पिता भी.


दरअसल, तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में अभी ऐसे कई किरदार हैं जो शो में भले ही शादीशुदा शख्स का रोल निभा रहे हों लेकिन असल जिंदगी में वो कुंवारे हैं. इनमें अय्यर से लेकर डॉ. हाथी तक शामिल हैं.   


जी हां...पोपटलाल का किरदार पिछले 13 सालों से श्याम पाठक निभाते आ रहे हैं और उन्हें इस किरदार में खूब पसंद भी किया जा रहा है. रील लाइफ पोपटलाल के बारे में तो हर कोई अच्छे से जानता है लेकिन रीयल लाइफ में श्याम पाठक कौन हैं ये शायद ही आप जानते हो. श्याम पाठक ने लव मैरिज की थी. उनकी पत्नी का रेशमी है. जिसके बाद वो तीन बच्चों के पिता बने. उनके दो बेटे और एक प्यारी सी बेटी है. 



वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अय्यर जहां बबीता जी के पति हैं वहीं रीयल लाइफ में उन्हें अब तक अपनी बबीता जी नहीं मिली है. तनुज महाशब्दे 46 साल के हैं लेकिन अभी तक वो कुंवारे हैं. 






गुरुचरण सिंह सोढ़ी भी शो का अहम हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने कई सालों तक इस शो में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाया है. शो में उनकी प्यारी सी पत्नी है रोशन लेकिन रीयल लाइफ में वो अभी तक कुंवारे हैं.






डॉ. हाथी का किरदार निभाने वाले निर्मल सोनी यूं तो शो में शादीशुदा भी हैं और गोली के पिता भी लेकिन असल जिंदगी में उन्होंने भी अभी तक शादी नहीं की है. 






ये भी पढ़ेंः लॉक अप में भिड़ीं पूनम पांडे और निशा रावल, गुस्से में इस हद तक पहुंची बात


ये भी पढ़ेंः मनोरंजन होली पर मिलेगा धमाल एंटरटेनमेंट ! रंगों के त्योहार पर रिलीज हो रही हैं ये बड़ी फिल्में और वेब सीरीज