Shershah Teaser: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म 'शेरशाह' का टीजर रिलीज कर दिया गया है. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान कर दिया गया है. फिल्म में पहली बार सिद्धार्थ और कियारा की जोड़ी साथ में दिखाई देने वाली है जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.


ये फिल्म वार ड्रामा कारगिल युद्ध के हीरो, कैप्टन विक्रम बत्रा (पीवीसी) के जीवन से प्रेरित है. कारगिल युद्ध के समय शेरशाह विक्रम बत्रा का कोडनेम था जिस पर फिल्म का नाम रखा गया है. फिल्म का टीजर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ट्वीट के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर किया है. जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है.  


यहां देखिए शेरशाह का टीजर:



विष्णु वर्धन द्वारा निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शंस और काश एंटरटेनमेंट द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित, शेरशाह साल की सबसे बड़ा बॉलीवुड वार ड्रामा है और स्वतंत्रता दिवस वीकेंड तक लीड के तौर पर रिलीज़ होगा. भारत और दुनिया भर के 240+ देशों और क्षेत्रों के प्रशंसक 12 अगस्त से सिर्फ अमेज़न प्राइम वीडियो पर इस रोमांचक फिल्म का आनंद ले सकते हैं.


फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं जबकि शिव पंडित, राज अर्जुन, प्रणय पचौरी, हिमांशु अशोक मल्होत्रा, निकितिन धीर, अंकिता गोराया, अनिल चरणजीत, साहिल वैद, शाताफ फिगर और पवन चोपड़ा प्रमुख भूमिकाओं में हैं.


आपको बता दें कि शेरशाह, कैप्टन विक्रम बत्रा (पीवीसी) के जीवन से प्रेरित पराक्रम, प्रेम और बलिदान की कहानी है. फिल्म उनके शौर्य को सेलि‍ब्रेट करती है, और 1999 के कारगिल युद्ध में उनके अमूल्य बलिदान का सम्मान करती है. अपने कोडनेम 'शेरशाह' के प्रति ईमानदार रहते हुए, कैप्टन बत्रा की बहादुरी और अंतिम बलिदान ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.