सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों को कुछ अलग-अलग किस्म की फिल्मों में काम कर रहे हैं. जहां वह अजय देवगन के साथ कॉमेडी फिल्म 'थैंक गॉड' कर रहे हैं तो वहीं वह एक थ्रिलर 'मिशन मजनूं' में भी नजर आएंगे.


सिद्धार्थ ने कहा कि वह सभी तरह की फिल्में करना पसंद करते हैं. उन्होंने कहा, “मैं हल्की फुल्की और एक्शन थ्रिलर दोनों तरह की फिल्में देखना पसंद करता हूं. निर्माताओं ने मेरी प्रतिभा का इस्तेमाल किया है या नहीं, यह फिल्म-टू-फिल्म और दर्शकों पर निर्भर करता है. मुझे लगता है कि पहले स्टोरी पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और उसके बाद एक्जीक्यूशन पर इनमें से एक भी कमजोर पड़ जाता है तो प्रोजेक्ट काम नहीं करता है. मैं इन दोनों फिल्मों को लेकर भी बहुत एक्साइटिड हूं.”


अपनी नई फिल्मों के बारे में वह बताते हैं, “इंद्र कुमार (डायरेक्टर) जी इससे पहले कई हल्की फुल्की फिल्में बना चुके हैं और अब थैंक गॉड के साथ वह बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आएंगे. वहीं मिशन मजनूं भारत के इतिहास की एक बहुत ही प्रेरित करने वाली कहानी है.”


इन दो फिल्मों के लिए काम शुरू करने से पहले मल्होत्रा ने ‘शेरशाह’ फिल्म का बाकी काम भी पूरा किया है. कोविड-19 के दौरान काम करने के संबंध में उन्होंने कहा, “ कोरोना लॉकडाउन के एक्स्ट्रीम टाइम में हम बाहर नहीं गए बल्कि घर में बैठकर ही काम किया. सौभाग्य से इस वायरस का मैं शिकार नहीं हुआ. मैं हमेशा ही एक अच्छे लाइफस्टाइल, एक अच्छी डाइट और अपने शरीर को साफ रखने में यकीन रखता था लेकिन जैसा कहा जा रहा है कि लोगों को सभी सावधानियां बरतनी चाहिए और मैं भी बरत रहा हूं, मैं मूर्ख नहीं हूं.”


2020 सभी के लिए एक मुश्किल साल रहा है और फिल्म इंडस्ट्री भी इसका अपवाद नहीं है. घर पर बैठकर रुक गए प्रोजेक्ट को पूरा करना संभव नहीं है.


इस पूरे अनुभव पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, “इस बात को लेकर बहुत कंफ्यूजन था कि यह बीमारी कैसे फैल रही है. क्या-क्या सावधानियां हमें बरतनी चाहिए. इसलिए आप कह सकते हैं कि मैं भी उन लोगों में शामिल था जो कि कंफ्यूज थे, घबराए हुए थे और जरूरी सावधानियां बरत रहे थे. काम दूसरे नंबर पर आता है. हर किसी का काम प्रभावित हुआ. जहां तक एंटरटेनमेंट बिजनेस की बात है तो अभी बहुत कुछ फिर से शुरू होना बाकी है.”


लोगों को वापस सुरक्षित रूप से थियटर तक लाना इस वक्त फिल्म इंडस्ट्री के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. मल्होत्रा ने कहा, “फिल्म इंडस्ट्री के एक मेंबर के तौर पर और एक आम आदमी के तौर पर यह मेरे लिए चिंता का विषय है कैसे लोगों को सुरक्षित रूप से थिएटर तक लाया जाए. मुझे लगता है कि सबसे बुरा दौर गुजर चुका है और इस साल हम उम्मीद करेंगे कि हम वापस थिएटरों में पहुंचेंगे लोगों को मनोरंजन करने. ”


यह भी पढ़ें:


इस क्रिकेटर पर मरती हैं Shahid Kapoor की पत्नी Mira, खुद किया खुलासा