Siddharth On Non-Hindi Speaking Character: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इस समय बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री को लेकर बहस छिड़ी हुई है. बॉलीवुड और साउथ के सेलेब्स इस मुद्दे पर अपनी राय रख रहे हैं. हाल ही में इस मुद्दे पर अजय देवगन (Ajay Devgn) और किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) के बीच ट्विटर पर बहस छिड़ गई थी. अब इस मुद्दे पर एक्टर साउथ ने खुलकर बात की है. सिद्धार्थ (Siddharth) का कहना है कि हिंदी फिल्मों में साउथ के एक्टर हो तो उन्हें कैरिकेचर बनान की आदत है. सिद्धार्थ इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज के प्रमोशन में बिजी है. इस सीरीज में वह एक कन्नड़ पुरुष का किरदार निभाते नजर आए हैं मगर उनके साथ काम करने वाले उन्हें मलयाली समझते हैं.
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने हिंदी ना बोलने वाले किरदार के फिल्मों में दिखाए जाने को लेकर बात की है. उन्होने कहा- कॉमेडियन महबूब के जमाने से, जिन्होंने अपने अजीबोगरीब और रियलिटी से अलग दिखने वाले किरदार से सभी का दिल जीत लिया था मगर आज उसे देखेंगे तो ये अजीब लगेगा.
साउथ के किरदार को लेकर कही ये बात
मिथुन चक्रवर्ती ने कृष्णा अय्यर का किरदार निभाकर नारियल पानी बेचा था. उस समय में एंटरटेनमेंट के नाम पर सब करने की आजादी थी. साउथ के लोग इस तरह से बात नहीं करते हैं. आज अगर मैं इस तरह का कुछ करुंगा तो सोशल मीडिया पर सब मेरा मजाक उड़ाएंगे.
आपता बता दें सिद्धार्थ की वेब सीरीज Escaype Livemarks जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. वह लंबे समय के बाद हिंदी लैंग्वेज कॉन्टेंट में वापसी कर रही हैं. उनके शो Escaype Livemarks का प्रीमियर 20 मई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रहा है. शो में सिद्धार्थ के साथ श्वेता त्रिपाठी, जावेद जाफरी समेत कई सेलेब्स अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: Allu Arjun ने Atlee के प्रोजेक्ट से पीछे खींचे अपने हाथ ! सामने आई ये वजह...
Ardh Trailer: रुबीना दिलैक की 'अर्ध' का ट्रेलर हुआ रिलीज, ट्रांस जेंडर भूमिका में दिखे राजपाल यादव