बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को 3 महीने से ज्यादा का समय गुज़र चुका है लेकिन अब तक उनकी मौत की असली वजह सामने नहीं आ पाई है. सीबीआई इस केस की छानबीन में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. अब ऐसे में सुशांत के केस में हर दिन कोई ना कोई नया चौंकाने वाला खुलासा हो रहा है. सूत्रों के मुताबिक हाल ही में सीबीआई पूछताछ में सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी ने बताया था कि 'सुशांत अपनी एक्स मैनेजर दिशा सालियान की मौत के बाद डर गया था. सुशांत ने बोला था कि- 'मुझे भी मार दिया जाएगा.' सिद्धार्थ के इस बयान के बाद सीबीआई दिशा और सुशांत के केस की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही है.



कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत, दिशा सालियान की मौत की वजह से काफी टेंशन में थे. सुशांत ने 11 और 13 जून के बीच बहुत से कॉल भी किए थे. एक्टर ने इस दौरान कई बार व्हाट्सएप कॉल्स भी की थी. खबरों के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत अपनी एक्स मैनेजर दिशा की मौत के बाद अपनी लाइफ को लेकर चिंता में थे. सुशांत को ये डर सता रहा था कि उन्हें भी मार दिया जाएगा. इसके लिए उन्होंने अपनी सिक्यूरिटी को भी बढ़ाने की बात की थी.



सूत्रों के मुताबिक, बहुत जल्द अब सीबीआई सुशांत के केस की जांच में दिशा सालियान के मंगेतर रोहन राय से पूछताछ कर सकती है. हाल ही में एनसीबी यानि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक्टर की एक्स मैनेजर श्रुति मोदी और जया साहा से भी पूछताछ की. एक रिपोर्ट के अनुसार स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम के एक ऑफिसर को Covid-19 पॉजिटिव पाने जाने के बाद दोनों को वापस भेज दिया गया.