Samantha-Naga Chaitanya के तलाक के बाद Sidharth के 'चीटर' वाले ट्वीट ने खींचा था सबका ध्यान, अब सफाई में कही ये बात
सामंथा (Samantha) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के सेपरेशन के बाद सिद्धार्थ (Sidharth) ने लिखा था, ज़िंदगी का एक सबक मैंने टीचर से स्कूल में सीखा था, वो ये था कि धोखेबाज़ कभी सुकून से नहीं रह सकते.
![Samantha-Naga Chaitanya के तलाक के बाद Sidharth के 'चीटर' वाले ट्वीट ने खींचा था सबका ध्यान, अब सफाई में कही ये बात Siddharth reacts on his tweet linked to Samantha & Naga Chaitanya separation Samantha-Naga Chaitanya के तलाक के बाद Sidharth के 'चीटर' वाले ट्वीट ने खींचा था सबका ध्यान, अब सफाई में कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/12/a49a68c8dec241275fc8650b910e85f9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Samantha Ruth Prabhu-Naga Chaitanya Divorce: साउथ एक्टर्स सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने अपनी शादी के चार साल पूरे होने से पहले ही अलग होने की घोषणा कर दी. उनके इस फैसले ने ना सिर्फ उनके करीबियों को बल्कि उनके फैन्स को भी तगड़ा झटका दिया. दोनों ने 2 अक्टूबर, 2021 को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अलग होने की बात शेयर की और ये खुलासा किया कि अब इनकी शादी टूट चुकी है. ये खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया था और सब चौंक गए थे हालांकि इसके बाद एक और ट्वीट ने सबका ध्यान खींचा था जो कि साउथ एक्टर सिद्धार्थ (Sidharth) ने किया था.
One of the first lessons I learnt from a teacher in school...
— Siddharth (@Actor_Siddharth) October 2, 2021
"Cheaters never prosper."
What's yours?
सामंथा-नागा चैतन्य के सेपरेशन अनाउंसमेंट के तुरंत बाद सिद्धार्थ ने अपनी ट्वीट में लिखा था, ज़िंदगी का एक सबक मैंने अपनी टीचर से स्कूल में सीखा था, वो ये था कि धोखेबाज़ कभी सुकून से नहीं रह सकते. आप क्या सोचते हैं? सिद्धार्थ के इस ट्वीट को सामंथा और नागा चैतन्य की टूटी शादी से जोड़कर देखा गया क्योंकि सिद्धार्थ सामंथा के एक्स-ब्वॉयफ्रेंड हैं. दोनों का रिश्ता एक बुरे मोड़ पर खत्म हुआ था. सिद्धार्थ ने इस ट्वीट पर अपनी सफाई दी है.
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा सोशल मीडिया पेजेस पर काफी एक्टिव रहा हूं. मैं रोज ट्वीट करता हूं. अगर मेरी ट्वीट को लोग कोई हैपनिंग के साथ जोड़ लेते हैं तो ये लोगों की चॉइस है. मुझे टीचर की कही वो बात याद आ गई थी इसलिए मैंने वो शेयर कर दी थी. अगर लोग इसे किसी से कनेक्ट कर लें तो मैं इसके लिए जिम्मेदार नहीं हूं.' आपको बता दें कि सिद्धार्थ ने बॉलीवुड की फिल्म रंग दे बसंती में काम किया था. इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'महासमुद्रम' की वजह से चर्चा में हैं. फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज होगी जिसमें अदिति राव हैदरी भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)