(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Siddharth Shukla Death: सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद परिवार की पहली प्रतिक्रिया, जानिए मातम में डूबे परिवार ने क्या कहा है
Siddharth Shukla Death: सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार ने बयान जारी करते हुए कहा है कि सिद्धार्थ खुद तक सीमित रहने वाले व्यक्ति थे इसलिए कृपया उनकी निजता, उनके परिवार की निजता का सम्मान करें.
Siddharth Shukla Death: अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के निधन से हर कोई हैरान है. 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ शुक्ला ने हार्ट अटैक के कारण दम तोड़ दिया. पोस्टमॉर्ट के बाद सिद्धार्थ शुक्ला का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. ऐसे में सिद्धार्थ के निधन के बाद उनके परिवार की ओर से पहली प्रतिक्रिया दी गई है.
सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार ने उनकी टीम के माध्यम से एक बयान जारी कर कहा, "हम सभी दुख में हैं. हम भी उतने ही स्तब्ध हैं जितने आप. और हम सभी जानते हैं कि सिद्धार्थ खुद तक सीमित रहने वाले व्यक्ति थे इसलिए कृपया उनकी निजता, उनके परिवार की निजता का सम्मान करें. कृपया सभी उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करें."
मिली जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ शुक्ला के शव का पोस्टमॉर्टम पूरा हो चुका है. आज सुबह ग्यारह बजे उनके परिवार को सौंपा जाएगा. मुंबई पुलिस इस मामले में आधिकारिक बयान जारी कर सकती है. सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं.
मुंबई पुलिस आज अधिकारिक बयान जारी करेगी. पोस्ट्मॉर्टम के नोट्स भी आज ही आने वाले है. आज पार्थिव शरीर पहले ब्रह्माकुमारी के जुहू दफ्तर ले जाया जाएगा वहां पूजा पाठ होगा फिर वहां से घर लाया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक कैसुआलिटी वार्ड में कई बार सिद्धार्थ शुक्ला की बोड़ी की बारीकी से जांच की गई और डॉक्टर को उनकी बॉडी पर कहीं भी बाहरी चोट के निशान नहीं मिले. वहीं मुंबई पुलिस ने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के माता बहन और जीजा का बयान दर्ज किया है.
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला को टीवी सीरियल बालिका वधु से पॉपुलैरिटी मिली. उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वो दिल से दिल तक सीरियल में भी नज़र आए. बॉलीवुड में डेब्यू उन्होंने Humpty Sharma Ki Dulhania फिल्म से किया.
ये भी पढ़ें: