देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में स्टार्स भी इस पर चिंता जाहिर कर रहे हैं. कुछ दिन पहले एक्टर सिद्धार्थ भी इस कड़ी में शामिल हो गए थे और उन्होंने बीजेपी कर्नाटक पर उन्हें धमकी देने के आरोप लगाए थे. इसके अलावा उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी थी. अपने ट्वीट में उन्होंने बीजेपी नेता का स्क्रीनशॉट भी डाला था. इसके बाद फैन्स लगातार सिद्धार्थ से सवाल कर रहे थे.


कई लोगों ने तो सिद्धार्थ के हौसले की दाद भी दी थी. अब सिद्धार्थ ने एक और ट्वीट किया है और बताया है कि लोग उन्हें साउथ की स्वरा बुलाते हैं. सिद्धार्थ ने लिखा, 'हिंदी भाषी जनता मुझे साउथ की स्वरा भास्कर बुलाते हैं. बस स्पष्ट करने के लिए ... मैं खुशी से कहीं से भी या कभी भी स्वरा से मिलूंगा. वह कमाल की हैं और प्यारी है.'


इसके बाद एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. स्वरा ने लिखा, 'तुम भारत के सिद्धार्थ हो. हम तुम्हारे लिए शुक्रगुजार है. हे हॉटी.'






दोनों की इस बातचीत को देखकर फैन्स भी काफी खुश हो गए हैं. लोगों ने दोनों के हौसले की काफी तारीफ भी की है. स्वरा भास्कर अक्सर सरकार की नाकामियों पर ट्वीट करती हैं. हाल ही में उन्होंने दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत का भी मुद्दा उठाया था. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लोग उनकी हौसला अफजाई भी करते हैं. 


सिद्धार्थ ने अपने करियर में ज्यादातर तमिल और तेलुगू फिल्में ही की हैं. साल 2006 में उन्हें राकेश ओम प्रकाश मेहरा की रंग दे बसंती में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ सुपरस्टार आमिर खान भी थे. हाल ही एक्टर ने सरकार को कोरोना वैक्सीन की कमी पर भी घेरा था और दूसरी लहर की तैयारियों पर भी एजेंसी से सवाल किया था.


ये भी पढ़ें-


Nora Fatehi के स्टाइल को सुपर से ऊपर बनाते हैं ये खूबसूरत हैंडबैग, यकीन न हो तो देख लें तस्वीरें


The Kapil Sharma Show: मिलिए शो के फेमस कलाकारों के रीयल लाइफ पार्टनर से