Video: ब्रेक-अप की खबरों के बीच पहली बार साथ दिखाई दिए कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिखी ऐसी केमिस्ट्री
Sidharth Malhotra Kiara Advani: वैसे, कियारा और सिद्धार्थ ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ नहीं कहा. दोनों को अक्सर साथ ही स्पॉट किया जाता रहा है और ये हॉलिडे या पार्टी में भी साथ ही जाते हैं.
![Video: ब्रेक-अप की खबरों के बीच पहली बार साथ दिखाई दिए कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिखी ऐसी केमिस्ट्री Sidharth Malhotra and Kiara Advani spotted at Arpita Khan Eid party together Video: ब्रेक-अप की खबरों के बीच पहली बार साथ दिखाई दिए कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिखी ऐसी केमिस्ट्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/04/ac7fc697b10031faf83c3c4425a9cd33_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sidharth Malhotra Kiara Advani Break Up: बॉलीवुड के लवबर्ड्स में से एक माने-जाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के ब्रेकअप की खबरों ने पिछले दिनों उनके फैन्स को मायूस कर दिया था. अब इन खबरों पर लगता है कि सिद्धार्थ और कियारा ने ब्रेक लगा दिया है. हाल ही में दोनों को ब्रेकअप की खबरों के बाद पहली बार साथ में स्पॉट किया गया है. जी हां, दोनों अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा की ईद पार्टी में नजर आए.
कियारा ईद पार्टी में एंट्री कर रही थीं तभी सिद्धार्थ वहां पहुंचे. कियारा ने उन्हें देखकर 'Hi' कहा जिसका सिद्धार्थ ने भी जवाब दिया. इसके बाद सिद्धार्थ कियारा के साथ पार्टी में चले गए. इस दौरान पैपराजियों ने दोनों से एक साथ पोज़ देने के लिए कहा लेकिन दोनों इस बात को अनसुना करते हुए पार्टी में अंदर चले गए. दोनों को पार्टी में साथ देखकर फैन्स ने राहत की सांस ली है हालांकि ये तो वक्त ही बताएगा कि इनके रिश्ते की सच्चाई क्या है.
View this post on Instagram
वैसे, कियारा और सिद्धार्थ ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ नहीं कहा. दोनों को अक्सर साथ ही स्पॉट किया जाता रहा है और ये हॉलिडे या पार्टी में भी साथ ही जाते हैं. फिल्म शेरशाह में भी दोनों की केमिस्ट्री की जमकर तारीफ हुई थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा इन दिनों भूल भुलैया 2 के प्रमोशन में बिजी हैं.
यह फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वहीं, सिद्धार्थ रोहित शेट्टी की डिजिटल सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आएंगे जिसका फ़र्स्ट लुक पिछले दिनों ही सामने आया है. उनकी अपकमिंग रिलीज मिशन मजनूं है जिसमें रश्मिका मंदाना उनके अपोजिट नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: Smart Jodi: मोनालिसा और विक्रांत हुए शो से बाहर, भोजपुरी क्वीन ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)