Kiara Advani की एक्टिंग के दीवाने हुए Sidharth Malhotra, भूल भुलैया 2 देखकर कर डाली तारीफ
Sidharth malhotra Praises Kiara Advani: कियारा आडवाणी की भूल भुलैया 2 सिनेमाघरों में आज रिलीज हो गई है. फिल्म देखने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा की तारीफ की है.
Sidharth malhotra Post: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को बहुत पसंद किया जा रहा है. फिल्म की हाल ही में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) गए थे. स्क्रीनिंग की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुई थीं. कियारा को हग करते हुए सिद्धार्थ का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अब सिद्धार्थ ने कियारा की एक्टिंग की खूब तारीफ की है.
भूल भुलैया 2 देखने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा और कार्तिक की एक्टिंग की तारीफ की है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भूल भुलैया 2 का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- भूल भुलैया 2 में हंसी, थ्रिल और एंटरटेनमेंट है. कियारा, कार्तिक, अनीज और टीम को बधाई. शानदार काम किया है.
कियारा ने किया रिप्लाई
सिद्धार्थ के पोस्ट का कियारा आडवाणी ने जवाब दिया है. उन्होंने सिद्धार्थ का पोस्ट शेयर करते हुए स्माइल करते हुए इमोजी और हाथ जोड़ने वाली इमोजी शेयर की है.
आईं थीं ब्रेकअप की खबरें
बीते कुछ समय से कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही थीं. मगर जिस तरह से भूल भुलैया 2 की स्क्रीनिंग पर सिद्धार्थ और कियारा मिले, उससे साफ हो गया है कि दोनों के बीच सब सही चल रहा है और ब्रेकअप की अटकलों को पूर्ण विराम लग गया है.
सिद्धार्थ इस समय रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में एक्शन सीन शूट करते हुए वीडियो भी शेयर किया था. सिद्धार्थ भी अब रोहित शेट्टी के कॉप वर्ल्ड का हिस्सा बन गए हैं.