Sidharth Malhotra Journey: फिल्म शेरशाह (Shershaah) सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के लिए एक गेम चेंजर फिल्म साबित हुई है. फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा (Vikram Batra) का किरदार निभाकर सिद्धार्थ जबरदस्त वाहवाही बटोर रहे हैं. फिल्म की सक्सेस से सिद्धार्थ बेहद खुश हैं. इससे उनके करियर के भी रफ़्तार पकड़ने की उम्मीद है. इस बीच सिद्धार्थ ने एक इंटरव्यू में फिल्म और अपने करियर को लेकर कई सारी बातें शेयर की हैं.




सिद्धार्थ ने कहा कि बचपन में जब उन्हें चोट लग जाती थी और खून निकलता था तो वो सोचते थे कि अमिताभ बच्चन की फिल्मों की तरह वह कोई एक्शन फिल्म करके आए हैं. उन्हें नहीं पता था कि बड़े होकर उन्हें अपने करियर में फ़िल्मी परदे पर एक्शन करने का मौका मिलेगा. कॉलेज में पढ़ाई के दौरान मन में ठान लिया था कि उन्हें एक्टर बनना है. सफर की शुरुआत मुम्बई आकर मॉडलिंग से की और फिर पीछे मुड़कर नही देखा.सिद्धार्थ ने बताया कि जब वह 23-24 साल के थे तो धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म माय नेम इज़ खान में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था.उसी दौरान जानकारी मिली कि धर्मा प्रोडक्शन एक कॉलेज मूवी बना रहा है जिसके लिए ऑडिशन चल रहे हैं.सिद्धार्थ ने वो ऑडिशन दिया और उसमें वरुण धवन के साथ उन्हें चुन लिया गया जिसके बाद सिद्धार्थ का फ़िल्मी सफर चल निकला.




ये कॉलेज मूवी स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर थी जिसे करण जौहर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म हिट साबित हुई थी.शेरशाह के बारे में सिद्धार्थ ने कहा कि जब वो ए जेंटलमैन में काम कर रहे थे तब उन्हें शेरशाह ऑफर हुई थी.विक्रम के भाई विशाल से मुलाकात की और बात बन गई.विक्रम बहुत ही जिंदादिल किस्म के इंसान थे. उनकी जर्नी को दो घंटे में दिखाना आसान नहीं.उनके परिवार, उनके साथ काम करने वालों से बात की गई ताकि किरदार रियल लगे. विक्रम प्यारे और चार्मिंग थे. वर्दी में भी उनका चार्म देखते ही बनता था इसलिए कोशिश की कि टफनेस के साथ किरदार में वो चार्म बना रहे.


ये भी पढ़ें: 


शेरशाह में विक्रम बत्रा का रोल जीजा आयुष शर्मा को दिलाना चाहते थे सलमान खान, जानिए किसकी वजह से सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मारी बाजी


Shershaah के प्रमोशन में हर बार चला Kiara Advani के स्टाइल का जादू, कभी स्कर्ट तो कभी साड़ी में नजर आया कातिलाना हुस्न