Shershaah: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी स्टारर वॉर बायोपिक फिल्म शेरशाह रिलीज हो गई है. फिल्म शेरशाह कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है, जिनकी 1999 में युद्ध के दौरान शहादत मिली थी. इस फिल्म में दर्शकों को कारगिल युद्ध के कुछ रीक्रिएटेड फुटेज की झलक देखने को मिलेगी. कारगिल वॉर हीरो शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा (Captain Vikram Batra) की जिंदगी पर आधारित फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. आपको बता दें, कारगिल वॉर में कैप्टन विक्रम बत्रा को रिजर्व फोर्स से बदलकर युद्ध के मैदान में आगे भेजा गया था.



कैप्टन विक्रम बत्रा को 13 जैक रिफ को प्वाइंट 5140 को रिकैप्चर करने का मिशन दिया गया था. कोडनेम सोपने के बाद सभी से विक्ट्री सिग्नल पूछा गया था. कैप्टन संजीव जामवाल ने 'ओ या या' चुना तो कैप्टन विक्रम बत्रा ने 'ये दिल मांगे मोर.' को चुना था. आपको बता दें, इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है. 


फिल्म शेरशाह में विक्रम की बचपन से लेकर कारिगल वॉर कर पूरी कहानी को दिखाया गया है. साथ ही ये भी दिखाया है कि विक्रम भट्ट कैसे दुश्मनों को खदेड़ते हुए देश पर आखिरी सांस न्यौछावर करते हैं. इस फिल्म में सिद्धार्थ ने विक्रम भट्ट का किरदार निभाया है. ये फिल्म करीब सवा दो घंटे की फिल्म है. इस बीच बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख़ खान ने भी एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की तारीफ में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है. शाहरुख़ ने ट्वीट में लिखा, ‘यदि किसी व्यक्ति ने यह डिस्कवर नहीं किया है कि उसे किस चीज़ के लिए अपनी जान देना है तो फिर वो जिंदा रहने के लिए भी फिट नहीं है - किंग जूनियर’.


Shershaah Review: फिल्म देख कर आप कहेंगे Ye Dil Maange More, खूब जमे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा


Shershaah Movie: बेटे की शहादत पर बनी फिल्म शेरशाह देखकर रो पड़ा कैप्टन विक्रम बत्रा का परिवार, सबने कहा- बहुत अच्छी फिल्म है