Shershaah Movie: शेरशाह फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है और अब जो मील का पत्थर सिद्धार्थ से स्थापित कर दिया है खुद उससे आगे जाने के लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी होगी. इस फिल्म के चर्चे खूब हो रहे हैं और साथ ही खूब सुनाई दे रही है विक्रम बत्रा (Vikram Batra) की वो शौर्य गाथा जिस पर देश को नाज़ है. इतना ही नहीं विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा (Dimple Cheema) की अद्भुत प्रेम कहानी अब लोगों के दिलों पर छप चुकी है. जितनी ये फिल्म खास है उतने ही खास है इस फिल्म की शूटिंग के किस्से जिसे हाल ही में द कपिल शर्मा शो में पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने शेयर किया था.
जब जवान ने याद दिलाई थी सिद्धार्थ को मिट्टी की अहमियत याद
शेरशाह फिल्म की शूटिंग रियल लोकेशन पर हुई थी. करगिल की ऊंची और पथरीली पहाड़ियों पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी अदाकारी से फिल्म के इन सीन्स में ऐसी जान डाली कि ये जीवंत लगने लगे. करगिल में पेड पौधे नहीं उगते...कंकर, पत्थर, मिट्टी और केवल सर्द हवाएं जो गोलियों से ज्यादा सीने को छलनी कर देती हैं. इन सबसे लड़ते हैं जवान और फिर सामने खड़े रहते दुश्मन पर भी ताक लगाए रहना पड़ता है. सिद्धार्थ जब शेरशाह की शूटिंग वहां कर रहे थे तो उनके साथ इस शूटिंग में थे देश के असली जवान जो रोज़ इन परेशानियों से जूझते हुए हमारी सरहदों की सुरक्षा करते हैं. मुंबई की चकाचौंध से दूर सिद्धार्थ भी उन जवानों के साथ यहां शूटिंग कर रहे थे. तभी सिद्धार्थ के कपड़ों पर मिट्टी लगी तो वो मिट्टी को झाड़ने लगे. तभी एक जवान ने हंसते हुए कहा कि क्या हो गया साहब हमारे देश की मिट्टी ही तो है.
इस किस्से के बारे में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बड़े गर्व के साथ द कपिल शर्मा शो में सुनाया था और यकीन मानिए इसे सुनकर हर किसी का सीना गर्व से चौड़ा गया था. क्योंकि सिद्धार्थ मल्होत्रा को उस जवान ने दो पल में बता दी थी उस मिट्टी की अहमियत..जिसे हम चूमकर माथे से लगाते हैं.
ये भी पढेंः
Bollywood Babes का दिखा देसी अंदाज, इंडियन लुक में छाईं Malaika Arora, Shraddha Kapoor और Alia Bhatt