Sidharth Malhotra ने अपने और Kiara Advani के रिश्ते को लेकर की खुलकर बात, जानिए क्या कहा
Sidharth Malhotra Ladylove: डेटिंग की अफवाहों की बात करें तो इन दिनों चर्चा में है कि 'कपूर एंड संस' के अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा 'कबीर सिंह' की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को डेट कर रहे हैं.
![Sidharth Malhotra ने अपने और Kiara Advani के रिश्ते को लेकर की खुलकर बात, जानिए क्या कहा Sidharth Malhotra on rumoured ladylove Kiara Advani Relationship Sidharth Malhotra ने अपने और Kiara Advani के रिश्ते को लेकर की खुलकर बात, जानिए क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/17/9cbe81c96d8408c5ae326a16d76feab5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sidharth Malhotra Ladylove: बॉलीवुड अक्सर अफवाहों से भरा रहता है और सबसे ज्यादा तो इस बात को लेकर कि कौन किसको डेट कर रहा है. बॉलीवुड सितारों को लेकर ज्यादातर अफवाहें चलती रहती हैं. कुछ सच हो जाती हैं, जबकि कुछ बातें धुएं की तरह हवा में गायब हो जाती हैं. जो भी हो ये कहानियां फैन्स का खूब मनोरंजन करती हैं. है. डेटिंग की अफवाहों की बात करें तो इन दिनों चर्चा में है कि 'कपूर एंड संस' के अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा 'कबीर सिंह' की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को डेट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
जबकि सिद्धार्थ और कियारा ने अब तक ऑफिशियल तौर पर कुछ भी पुष्टि नहीं की है. कियारा के लिए सिद्धार्थ के कुछ शब्द हालांकि उनके रिलेशन को कुछ संकेत देते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ ने कियारा पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि व्यक्तिगत रूप से भावना है, जिससे हम दोनों जुड़ते हैं. मैं एक लड़का हूं जो दिल्ली से हूं और मैं खुद इंडस्ट्री से नहीं जुड़ा हूं, लेकिन अब यहां कई सालों से हूं. वो भी दो साल से काम कर रही हैं. हम दोनों के जीवन में फिल्म इंडस्ट्री है और ये एक ऐसी चीज है जिससे हम जुड़ते हैं.'
View this post on Instagram
सिद्धार्थ ने आगे कहा कि, ‘ कभी-कभी आप इन सब चीजों में इतने उलझ जाते हैं कि आप नियमित जीवन जीना ही भूल जाते हैं. मुझे लगता है कि हम दोनों का नियमित जीवन है और हम इसी से जुड़ते हैं.’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)