Sidharth Malhotra-Kiara Advani in The Kapil Sharma Show: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘शेरशाह’ (Shershaah) के चलते सुर्ख़ियों में हैं. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जहां परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा (Captain Vikram Batra) का किरदार निभाया है वहीं, कियारा आडवाणी विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा (Dimple Cheema) के रोल में नज़र आई हैं. फिल्म में इन दोनों ही स्टार्स की एक्टिंग लाजवाब है जिसकी खूब तारीफ़ हुई है. आपको बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा हाल ही में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी पहुंचे हुए थे, जहां कपिल ने एक्टर सिद्धार्थ से ऐसा कुछ पूछ लिया जिसे सुन सब हंस-हंस कर लोटपोट हो गए थे.
असल में फिल्म ‘शेरशाह’ में सिद्धार्थ और कियारा के बीच एक किसिंग सीन है. इसी किसिंग सीन पर सवाल करते हुए कपिल शर्मा ने पूछा, ‘ये स्टोरी में लिखा था या आपकी क्रिएटिव इनपुट थी ?. कपिल के इस सवाल का जवाब देते हुए सिद्धार्थ ने कहा, ‘फिल्म शेरशाह की 90% कहानी शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की लाइफ से जस की तस ली गई है’. यह सुनते ही कपिल एक बार फिर अपने ख़ास अंदाज़ में सिद्धार्थ से पूछते हैं, ‘और बाकी का 10%’. जिसे सुन कियारा और सिद्धार्थ अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं.
इसके बाद सिद्धार्थ हंसते हुए कहते हैं, ‘नहीं नहीं … वो भी सब हमने किरदार के लिए किया, करना पड़ा, बहुत मुश्किल से, ज़बरदस्ती करना पड़ा’. सिद्धार्थ की यह बात सुन वहां मौजूद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. आपको बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा को लेकर ऐसी ख़बरें हैं कि यह दोनों सीरियस रिलेशन में हैं. कियारा और सिद्धार्थ दोनों ने ही अपने रिलेशन को लेकर अबतक कुछ भी सार्वजानिक नहीं किया है और यह खुद को अच्छा दोस्त ही बताते हैं.