वक़्त ने किया क्या हंसीं सितम: Vikram Batra और Dimple Cheema की अधूरी प्रेम कहानी पर Sidharth Malhotra हुए इमोशनल, कही ये बात
करगिल वॉर खत्म होने के बाद डिंपल चीमा (Dimple Cheema) और विक्रम बत्रा (Vikram Batra) सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधने वाले थे लेकिन ऐसा हो ना सका और दोनों की प्रेम कहानी अधूरी रह गई.
Vikram Batra Dimple Cheema Love Story: 12 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म शेरशाह (Shershaah) काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म को क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों ने बहुत प्यार दिया है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने कैप्टन विक्रम बत्रा (Vikram Batra) का किरदार निभाया है जिसके लिए उनकी काफी तारीफ हो रही है. विक्रम 1999 में हुए करगिल वॉर में शहीद हो गए थे. उनकी एक गर्लफ्रेंड थी जिसका नाम डिंपल चीमा है जिससे उनकी प्रेम कहानी अधूरी ही रह गई.
करगिल वॉर खत्म होने के बाद डिंपल और विक्रम सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधने वाले थे लेकिन ऐसा हो ना सका और दोनों की प्रेम कहानी अधूरी रह गई. विक्रम के शहीद होने के बाद भी डिंपल का प्यार उनके लिए कम नहीं हुआ. डिंपल ने किसी और से शादी नहीं की और ताउम्र विक्रम की विधवा बनकर रहना मंजूर किया.वो आज भी अकेली ज़िंदगी काट रही हैं और एक स्कूल में टीचर हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दोनों की अटूट प्रेम कहानी पर इमोशनल होते हुए कहा, मैं डिंपल से कभी नहीं मिला लेकिन मुझे उम्मीद है कि उन्होंने शेरशाह देखी होगी और वह मुस्कुरा रही होंगी. मैं अच्छे से जानता हूं कि उनके लिए ये फिल्म देखना आसान नहीं रहा होगा लेकिन मैं प्राइवेसी की इज्जत करता हूं और कैप्टन विक्रम बत्रा के लिए उनके अटूट और पवित्र प्यार को सलाम करता हूं.
पिछले दिनों विक्रम बत्रा के परिवार वालों के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग दिल्ली में हुई थी लेकिन उसमें कुछ निजी कारणों की वजह से डिंपल नहीं पहुंची थीं. हां फिल्म के रोल के लिए उन्होंने कियारा की काफी मदद की थी.कियारा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह शूटिंग से पहले चंडीगढ़ में डिंपल मिली थीं. उनसे मिलकर मुझे उनकी इमोशनल जर्नी का अंदाजा हुआ था. जब वह मुझे अपनी और विक्रम बत्रा की कहानी सुना रही थीं तो उनकी आंखों में ढेर सारा प्यार था. वह मुझे बेहद इंस्पायरिंग लगी थीं.
ये भी पढ़ें: