Sidharth Shukla Shehnaaz Gill Habit Song: सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill)....इंडस्ट्री के वो दो नाम जो बिग बॉस 13 के बाद से कभी अकेले सुनाई ही नहीं दिए. जब भी सिद्धार्थ का नाम आता तो शहनाज का जिक्र होता ही होता और जब जब शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का नाम सुनाई देता तो होठों पर सिद्धार्थ का नाम अपने आप ही आ जाता. यही कारण है कि सिद्धार्थ के जाने के बाद अब शहनाज अकेली हो गई हैं. जो फैंस सिद्धार्थ और शहनाज को फिर से देखना चाहते थे उनके लिए इन दोनों का आखिरी गाना रिलीज कर दिया गया है. इस गाने का टाइटल है – Habit. ये गाना अभी अधूरा था जिसकी शूटिंग होनी अभी बाकी थी. लेकिन फिर भी सिद्धार्थ और शहनाज के लिए इस अधूरे गाने को ही रिलीज कर दिया गया है.
शहनाज गिल गाने में दिखीं भावुक
Habit सॉन्ग सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का ये आखिरी प्रोजेक्ट साबित हुआ. दोनों इस गाने की शूटिंग आधी कर चुके थे लेकिन अभी आधी शूटिंग बाकी थी. लेकिन सिद्धार्थ के जाने के बाद ये प्रोजेक्ट अधर में ही रह गया था. आखिरकार इन दोनों के फैंस के चलते फैसला लिया गया कि इस गाने को रिलीज किया जाएगा. गाने को श्रेया घोषाल ने गाया है. इस अधूरे गाने को इनकी बिहाइंड द शूट क्लिप्स से पूरा किया गया है. जिनमें हंसते मुस्कुराते सिद्धार्थ शुक्ला हर किसी की आंखों को नम कर रहे हैं. इस गाने में शहनाज गिल भी काफी भावुक नजर आ रही हैं. इस गाने के दौरान उनकी आंखों में आंसू आने से नहीं रुक पाए.
गाना सुन फैंस हो रहे इमोशनल
वहीं सिद्धार्थ शुक्ला का ये आखिरी गाना सुन हर कोई इमोशनल हो रहा है. लोगों को गाना तो काफी पसंद आ रहा है लेकिन वो सिद्धार्थ को याद कर रहे हैं. 2 सिंतबर को सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हार्ट अटैक आने से हुई वो केवल 40 साल के थे. यूं तो सिद्धार्थ पहले से ही इंडस्ट्री के स्टार हैं, लेकिन बिग बॉस 13 के बाद इनकी पॉपुलैरिटी में और भी इजाफा हुआ.
ये भी पढ़ेंः Samantha Video: तलाक के बाद बिंदास लुक में दिखीं Samantha Ruth Prabhu, बेस्ट फ्रेंड के साथ शेयर किया फनी वीडियो