Sidharth Shukla के फैन्स ने Shehnaaz Gill पर उठाई उंगली तो भड़के एक्टर, ऐसे सिखाया सोशल मीडिया यूजर्स को सबक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक फैन क्लब ने ट्वीट किया था कि शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) फैन्स को सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla)के खिलाफ ऊलजुलूल बातें लिखने के लिए उकसाती हैं.
![Sidharth Shukla के फैन्स ने Shehnaaz Gill पर उठाई उंगली तो भड़के एक्टर, ऐसे सिखाया सोशल मीडिया यूजर्स को सबक Sidharth Shukla defends Shehnaaz Gill against mean comments on Twitter Sidharth Shukla के फैन्स ने Shehnaaz Gill पर उठाई उंगली तो भड़के एक्टर, ऐसे सिखाया सोशल मीडिया यूजर्स को सबक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/26/cd6fddcb0b507179bf5bcb83f7bf4b38_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sidharth Shukla defends Shehnaaz Gill: एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अपनी तथाकथित गर्लफ्रेंड शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) के बचाव में उतरे हैं. दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने शहनाज़ गिल पर एक कमेंट कर दिया था जिसके बाद सिद्धार्थ ने अपनी सभी फीमेल फैन्स से माफी मांगी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक फैन क्लब ने ट्वीट किया था कि शहनाज़ गिल फैन्स को सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ ऊलजुलूल बातें लिखने के लिए उकसाती हैं.
इस बात पर सिद्धार्थ शुक्ला ने कड़ी आपत्ति जताई और रिप्लाई करते हुए लिखा, प्लीज आपको उन्हें नीचा दिखाने की जरूरत नहीं है. ये कुछ लोगों की गलती है. शहनाज़ ने खुद उन लोगों को गलत बातें लिखने के लिए मना किया है जैसे मैंने मना किया है. अब थोड़े सिविल हो जाइए और इस जगह को बेहतर बनाइए ताकि हम सब इसे एन्जॉय कर सकें और एक दूसरे से कुछ सीख सकें.एक यूजर ने इस दौरान पॉइंट आउट करते हुए कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए कि कुछ एकाउंट्स सिद्धार्थ की फीमेल फैन्स को भला बुरा कह रहे हैं. क्या ये अभद्र भाषा नहीं है?
इसपर सिद्धार्थ ने लिखा, आप सभी से मैं इसके लिए माफी चाहता हूं क्योंकि ये सब मेरे वजह से हो रहा है. मामला यहीं नहीं खत्म नहीं हुआ और एक और यूजर ने सिद्धार्थ पर हमला करते हुए लिखा, मैं जानता हूं कि सभी सेलेब्स को अपना करियर सँवारने के लिए फैन्स की जरूरत पड़ती है. अगर आप फैन्स के साथ खड़े हो सकते हैं तो कुछ फैन्स के खिलाफ भी खड़े होइए जो ट्रोलिंग और मोर्फिंग की हद क्रॉस कर रहे हैं. इसपर सिद्धार्थ ने लिखा, पहले क्रॉस चेक कीजिए और फिर बोलिए. मुझे ज्ञान मत दीजिये और अपने दोस्तों से ये सब जाकर कहिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)