सिद्धार्थ शुक्ला के इंस्टाग्राम में हुआ ये बड़ा बदलाव, देखकर फैंस हुए भावुक
टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को गुज़रे हुए 6 महीने हो चुके हैं, लेकिन सिड के फैंस आज भी उन्हें किसी ना किसी ज़रिए याद करते रहते हैं.
![सिद्धार्थ शुक्ला के इंस्टाग्राम में हुआ ये बड़ा बदलाव, देखकर फैंस हुए भावुक Sidharth Shukla fans left emotional after His Instagram Account get Memorialized सिद्धार्थ शुक्ला के इंस्टाग्राम में हुआ ये बड़ा बदलाव, देखकर फैंस हुए भावुक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/03/3ae089f88053e73689e1f41115b21f84_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को गुज़रे हुए 6 महीने हो चुके हैं, लेकिन सिड के फैंस आज भी उन्हें किसी ना किसी ज़रिए याद करते रहते हैं. अब सिड की मौत के 6 महीने बाद फिर कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर फैंस भावुक हो गए हैं. दरअसल, हाल ही में इंस्टाग्राम ने सिद्धार्थ शुक्ला के बायो में छोटा सा बदलाव किया है, ये बदलाव देखकर फैंस इमोशनल हो गए हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला के इंस्टा बायो में पहले उनका नाम एक्टर और मॉडल लिखा हुआ था, लेकिन अब डिटेल के अलावा उनके बायो में (Remebering)जोड़ दिया गया है जो ये दिखाने के लिए काफी है कि सिड को अब भी याद किया जा रहा है. सिद्धार्थ के पेज पर ये बदलाव देखकर उनके फैंस इमोशनल होकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा 'वो हमेशा हमारे दिलों में रहेगा'. एक अन्य फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा 'कल से हमारे हालात कैसे हैं वो समझ गया, इसलिए तो आ गया वो ऐसे ही सही'
Yess🥺
— Rittika🤓 (@Rittika_22) March 3, 2022
Kalse hamare halat kaisa he wo samajh gaya, isiliye to agaya wo esehi sehi🥺❤#SidharthShukla#SidharthShuklaLivesOn
He looks so cute while riding Rickshaw too!!🤗😘
— 😘Dimpy❤️Tu Yaheen Hai Sidharth❤️ (@Dimpy66687338) March 3, 2022
Aaj subah se sab kitna low feel kar rahe thay...
here comes our Sidharth ❤️
Tu Yaheen Hai Sidharth ❤️
Love you 😘#SidharthShuklaLivesOn 💟#SidharthShukla#SidNaaz pic.twitter.com/BVjPwNUBq7
Baba never let us alone...He knows everything... He always puts his 100% effort to heal us...still doing it... #SidharthShuklaLivesOn #SidHearts
— Twinkle Sidhearts (@JhumeTahamina) March 3, 2022
आपको बता दें कि 2 सितंबर को हार्ट अटैक के कारण सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हो गई थी. सिड की मौत किसी के लिए भी किसी सदमे से कम नहीं थी. जिस स्टार को एक दिन पहले तक सबने हष्ट-पुष्ट देखा हो अगले दिन अचानक उसकी मौत की खबर मिलना हर किसी के लिए शॉकिंग था. लोगों को इस खबर पर यकीन ही नहीं हो रहा था कि बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं रहे. सिड की मौत के बाद फैंस तो टूट ही गए थे, लेकि खास दोस्त शहनाज़ कौर गिल की हालत किसी से भी देखी नहीं जा रही थी. हालांकि अब शहनाज़ ने भी खु़ुद को संभाल लिया है और वो काम पर वापस लौट आई हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)