फैन ने शेयर की सिद्धार्थ शुक्ला की शर्टलेस तस्वीर, कहा- हफ्ते में सातों दिन 24 घंटे लगते हो 'सेक्सी'
टीवी एक्टर और बिग बॉस फेम सिद्धार्थ शुक्ला की शर्टलेस फोटो शेयर करते हुए एक फैन ने उन्हें सेक्सी बताया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सिद्धार्थ ने कहा कि वह इसमें सेक्सी नहीं लगते हैं.
टीवी के पॉपुलर एक्टर और बिग बॉस फेम सिद्धार्थ शुक्ला को फैंस काफी पसंद करते हैं. उनके फैंस खुद को 'सिडहर्ट्स कहते हैं. सिद्धार्थ का कहना है वह शर्टलेस तस्वीरों में बिल्कुल भी 'सेक्सी' नहीं लगते हैं. उन्होंने एक फैन द्वारा शेयर की गई उनकी बैक तस्वीर को पर ये प्रतिक्रिया दी है. एक फैन ने सिद्धार्थ को टैग करते हुए लिखा था,"गुड मॉर्निंग मेरी सेक्सी जान."
फैन के इस ट्वीट पर सिद्धार्थ शुक्ला ने ईमानदारी से जवाब दिया. उन्होंने लिखा,"इस तस्वीर में सेक्सी नहीं लग रहा है... लेकिन गुड मॉर्निंग और आपको और सबको.." हालांति उनके इस फैंस ने इसे मानने से इनकार कर दिया. एक अन्य फैन ने लिखा,"सिड आप हमेशा से सेक्सी ड्यूड हो." इस पर सिद्धार्थ ने भी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,"आपकी दया हमेशा मेहरबानी रहेगी."
यहां देखिए फैन ट्वीट और सिद्धार्थ शुक्ला का जवाब-
Not so sexy in this pic ..... but good morning never the less to you and all ☺️
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) March 24, 2021
सिद्धार्थ को बताया हॉट
सिद्धार्थ के इस लुक पर अन्य फैंस ने भी कमेंट किए. एक ने लिखा,"आप हमेशा सेक्सी दिखते हो सिद्धार्थ शुक्ला! और इससे भी कहीं ज्यादा आपके सिद्धांत और नैतिकता आपको हफ्ते सातों दिन 24 घंटे सेक्सी रखता है. लेकिन, अच्छा है, आपको भी गुड मॉर्निंग." एक अन्य ने लिखा,"हॉट हॉट. तू आग है आग है. तेरा कोई जवाब नहीं है, सिद्धार्थ इते सेक्सी क्यों हो मैन."
यहां देखिए सिद्धार्थ शुक्ता की शर्टलेस फोटो-
View this post on Instagram
बिग बॉस 13 में मिली पॉपुलैरिटी
बिग बॉस 13 के सीजन के बाद सिद्धार्थ की लोकप्रियता बढ़ गई. उन्होंने असिम रियाज और शहनाज गिल को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. वह बिग बॉस 14 में भी बतौर सीनियर आए. उनके साथ अन्य दो पूर्व कंटेस्टेंट गौहर खान और हिना खान भी सीनियर बनकर बिग बॉस 14 के घर में आए थे. इस दौरान भी सिद्धार्थ ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की.
ये भी पढ़ें-
सुशांत सिंह राजपूत की बहन की याचिका SC ने खारिज की, रिया की शिकायत पर दर्ज केस रद्द करने से मना किया
सोनू सूद को Forbes ने दिया लीडरशिप अवार्ड, एक्टर को बताया 'कोविड-19 हीरो'