40 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गए थे Sidharth Shukla, मौत की खबर से हिल गई थी फिल्म इंडस्ट्री
Sidharth Shukla First Death Anniversary: सिद्धार्थ शुक्ला एकदम फिट थे, वो रोज जिम जाते थे लेकिन इसके बावजूद उनकी इतनी कम उम्र में मौत से फिल्म इंडस्ट्री और फैन्स हिल गए थे.
![40 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गए थे Sidharth Shukla, मौत की खबर से हिल गई थी फिल्म इंडस्ट्री Sidharth Shukla First Death Anniversary: Know interesting facts about the Bigg Boss 13 winner 40 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गए थे Sidharth Shukla, मौत की खबर से हिल गई थी फिल्म इंडस्ट्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/02/4cd6fdbb86921ab6ea79707dbbf5715e1662083278764145_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sidharth Shukla Death Anniversary: टेलीविजन एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की आज पहली डेथ एनिवर्सरी है. उनका निधन 2 सितंबर 2021 को हुआ था. उनके निधन की खबर ने सबके होश उड़ा दिए थे. सिद्धार्थ की केवल 40 साल की उम्र में जान चली गयी थी. सिद्धार्थ की अचानक मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गयी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ एकदम फिट थे, वो रोज जिम जाते थे लेकिन इसके बावजूद उनकी इतनी कम उम्र में मौत से फिल्म इंडस्ट्री और फैन्स हिल गए थे.
मौत से कुछ घंटे पहले सिद्धार्थ ने तकरीबन रात तीन बजे अपनी मां से पानी माँगा था और तबियत ठीक नहीं लगने की बात कहकर सोने चले गए थे. इसके बाद सुबह 8 बजे तक वो नहीं उठे तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
सिद्धार्थ टेलीविजन पर बेहद पॉपुलर थे. उन्होंने 2008 में आए शो बाबुल का आंगन छूटे ना' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था जिसके बाद उन्होंने 'अजनबी', 'सीआईडी', 'बालिका वधू' और 'लव यू जिंदगी' जैसे शोज भी किए. सिद्धार्थ बिग बॉस 13 के विनर बनकर चर्चा में आ गए थे. इसके बाद उनके करियर को और बल मिला था.
यह शो उनके दिल के काफी करीब था क्योंकि इसी शो के दौरान उनकी मुलाकात शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) से हुई थी. शहनाज़ ने सिद्धार्थ के लिए हमेशा खुलकर अपना प्यार जाहिर किया था और दोनों टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में से एक थे. मौत से चंद दिन पहले भी सिद्धार्थ शहनाज़ के साथ बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) के सेट पर स्पॉट हुए थे. उनकी मौत से शहनाज़ को गहरा सदमा लगा था और उनका अंतिम संस्कार में रो-रोकर बुरा हाल था.
सेट पर हुई इस घटना की वजह से Sridevi ने खाई थी Sanjay Dutt के साथ कभी काम ना करने की कसम!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)