Sidharth Shukla आखिरी बार दिखे थे इन दो शो में, Madhuri Dixit के साथ दिखी थी बेमिसाल केमिस्ट्री
Sidharth Shukla Death: अभिनेता ने कई शो और रियलिटी शो में काम करके लोकप्रियता हासिल की. हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस ओटीटी सीज़न में शहनाज गिल के साथ गेस्ट के रूप में एंट्री ली थी.
Sidharth Shukla Death: ये कहना गलत नहीं होगा कि दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला टीवी इंडस्ट्री के दिल की धड़कन थे. फिक्शन शो में अपने प्रदर्शन से उन्होंने लोगों के दिलों में जगह बनाई. उन्होंने बिग बॉस 13 जीतने के बाद एक नई कामयाबी हासिल की थी. इसके बाद अभिनेता ने कई शो और रियलिटी शो में काम कर और लोकप्रियता हासिल की. हाल ही में बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस ओटीटी सीज़न में शहनाज गिल के साथ गेस्ट के रूप में दिखाई दिए थे. उन दोनों को देख बिग बॉस ओटीटी के सभी कंटेस्टेंट के चेहरे पर मुस्कान आ गई थी.
View this post on Instagram
उन्होंने शहनाज़ गिल के साथ शो की शोभा बढ़ाई, जिन्होंने बार-बार उनसे प्यार करने की बात कबूल की है. सिद्धार्थ और शहनाज बिग बॉस ओटीटी के चल रहे सीजन के पहले रविवार का वार में नजर आए थे. वायरल वीडियो 'ट्वड्डा कुट्टा टॉमी' को रीक्रिएट करते हुए दोनों ने दिल जीत लिया और होस्ट करण जौहर ने भी हिट फिल्म कुछ कुछ होता है के कुछ डायलॉग्स बोले थे. सिडनाज़ को एक बार फिर पर्दे पर देखना दर्शकों के लिए एक ट्रीट था.
इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 3 में भी दिखाई दिए. जहां उन्होंने जज माधुरी दीक्षित के साथ मंच साझा किया. सिद्धार्थ और माधुरी ने सुपरहिट फिल्म दिल तो पागल है के फेमस डायलॉग को फिर से रीक्रिएट किया. दोनों की डांस दीवाने के मंच पर बेमिसाल केमिस्ट्री देखने को मिली थी. कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया पर प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, ‘जब सिद्धार्थ शुक्ला बने राहुल और माधुरी दीक्षित एक बार फिर बनी पूजा, हमारा दिल तो पागल होना ही था.’
Sidharth Shukla ने 'बालिका वधू' से लेकर 'दिल से दिल तक' शो से टीवी इंडस्ट्री पर किया था राज