Sidharth Shukla Latest News: सिद्धार्थ शुक्ला का निधन (Sidharth Shukla Death) हो चुका है. शुरुआत जांच में कहा जा रहा है कि ये एक नेचुरल डेथ है जो हार्ट अटैक से हुई. सिद्धार्थ महज 40 साल के थे और पिछले 2 साल से उनका करियर जगमगा रहा था. इससे पहले वो करियर में और ऊंचाईयां हासिल करते उनके साथ ये अनहोनी हो गई. आज सुबह इस खबर ने हर किसी को झकझोर दिया. 11 – 11.30 के करीब खबर आई कि सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का निधन हो गया. जिसने भी सुना उन्हें अपना कानों और आंखों पर विश्वास ही नहीं हुआ लेकिन जैसे जैसे समय बढ़ता गया ये खबर पक्की होती गई और तह दर तह इससे जुड़ी तमाम बातें भी निकलकर सामने आने लगीं.
बहन और जीजा लेकर पहुंचे अस्पताल
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि देर रात सिद्धार्थ शुक्ला को सीने में दर्द और बेचैनी महसूस हुई थी जिसकी जानकारी उन्होंने मां को दी, पानी पीया और फिर सोने चले गए लेकिन सुबह जब उनकी मां उन्हें उठाने गईं तो वो बेसुध थे, उन्होंने न आंखें खोलीं और न कोई जवाब दिया. घबराई मां ने बेटी को फोन मिलाया और फिर डॉक्टर को बुलाया गया. डॉक्टर ने आते ही वो कह दिया जिसका अनुमान कोई सपने में भी नहीं लगा सकता था. डॉक्टर को सिद्धार्थ की पल्स नहीं मिली और उन्हें मृत घोषित कर दिया और सिद्धार्थ कूपर अस्पताल ले जाने की सलाह दी.
कूपर अस्पताल पहुंचने से पहले हो चुकी थी मौत
खबर है कि सिद्धार्थ की दीदी और उनके जीजा एंबुलेंस से सिद्धार्थ को कूपर अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन वहां जाते ही वहां के डॉक्टरों ने भी उन्हें मृत बता दिया. जिसके बाद परिवार पूरी तरह टूट गया. धीरे धीरे ये खबर मीडिया में आई और टेलीविजन इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक में शोक की लहर छा गई. सबसे पहले अस्पताल पहुंचे आसिम रियाज. भले ही बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ और आसिम एक दूसरे की जान के दुश्मन नजर आते थे. लेकिन आसिम इस मौके पर भावुक दिखे और कई घंटों में अस्पताल में ही रहे. राहुल महाजन भी इस खबर को सुनकर अस्पताल दौड़ पड़े.
घर पर लगने लगा लोगों का तांता
जहां अस्पताल में लोग पहुंच रहे थे तो ये खबर सुनकर परिजन और सिद्धार्थ के जानने वाले उनके घर पहुंचे. माही विज, जय भानुशाली, आरती सिंह, मनीष पॉल, शेफाली जरीवाला, हिंदुस्तानी भाऊ, जैस्मिन भसीन अली गोनी, रश्मि देसाई यानि तमाम सितारे जो भी सिद्धार्थ से जुड़े थे इस दुख की घड़ी में सिद्धार्थ के परिवार के साथ खड़े दिखे. वहीं बॉलीवुड से वरुण धवन और राजकुमार राव भी सिद्धार्थ के घर पहुंचे और उनकी दुखी मां से मिले.
शाम 7 बजे खत्म हुआ पोस्टमार्टम
चूंकि सिद्धार्थ के परिवार ने मौत को संदिग्ध नहीं माना है और ना ही कोई शक जाहिर किया है लिहाजा शुरुआत में खबर आ रही थी कि सिद्धार्थ का पोस्टमार्टम नहीं होगा लेकिन मुंबई पुलिस ने मामले में अहतियात बरतते हुए पोस्टमार्टम भी कराया और उसकी वीडियोग्राफी भी. शाम 7 बजे सिद्धार्थ शुक्ला का पोस्टमार्टम खत्म हुआ. लेकिन फिलहाल रिपोर्ट को सुरक्षित रखा गया है. कल सुबह पोस्टमार्टम रिपोर्ट मीडिया को बताई जाएगी और 11 बजे पार्थिव शरीर परिवार को सौंपा जाएगा. जिसके बाद शुरु होगा सिद्धार्थ का अंतिम सफर. वहीं सिद्धार्थ की पीआर टीम के माध्यम से एक बयान जारी कर कहा गया – “हम सभी दुख में हैं. हम भी उतने ही स्तब्ध हैं जितने आप. और हम सभी जानते हैं कि सिद्धार्थ खुद तक सीमित रहने वाले व्यक्ति थे इसलिए कृपया उनकी निजता, उनके परिवार की निजता का सम्मान करें. कृपया सभी उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करें.”