Sidnaaz फैंस को अपशब्द कहने पर भड़के सिद्धार्थ शुक्ला, एक्टर ने ऐसे दिया करारा जवाब
सिद्धार्थ शुक्ला एक ट्विटर यूजर पर भड़क गए हैं. यूजर ने सिडनाज फैंस को आंटी कहा था. यूजर ने ये भी कहा कि सिडनाज के फैंस अपने पति से खुश नहीं हैं और अपने फैंटेसी को पूरा करने के लिए यहां आती हैं.

टीवी एक्टर और बिग बॉस 13 के सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस काफी ज्यादा है. बिग बॉस 13 में जहां सिद्धार्थ विनर बने, वहीं उनकी साथी कंटेस्टेंट रहीं शहनाज गिल ने टॉप 3 में जगह बनाई. शो के दौरान, फैंस ने सिद्धार्थ और शहनाज के बीच केमेसट्री और बॉन्डिंग को काफी पसंद किया. तभी से 'सिडनाज' के फैंस की फौज है.
सिद्धार्थ हमेशा अपने और शहनाज गिल के फैंस के सपोर्ट में मजबूती से खड़े रहे हैं. हाल ही में, सिद्धार्थ शुक्ला ने ट्विटर पर अपशब्द लिखने के लिए एक नेटिजन पर भड़क गए और उनसे किसी के बारे में ऐसे अपशब्दों को लिखने से परहेज करने की अपील की.
शहनाज गिल को बताया आंटी
सिद्धार्थ शुक्ला ने ट्विटर पर नेटिजन को जवाब दिया और ऐसा लिखने वाले शख्स को 'बीमार' बताया है. दरअसल एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा था,"बस एक जगह सुन रहा था, कोई कह रहा है सिडनाज की फैंस सिर्फ आंटियां हैं और वे सेक्स से वंचित हैं क्योंकि उनके पति उनके लिए पर्याप्त नहीं हैं और वे यहां अपनी फैंटेसी को पूरा करने के लिए यहां आती हैं."
यहां देखिए सिद्धार्थ शुक्ला का जवाब
Who ever said that would be really sick … please do not repeat that let’s be a bit dignified… even if we don’t like a particular sect of ppl .. 🙏🏻
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) July 17, 2021
ऐसे लोग बीमार हैं
यूजर ने आगे ने लिखा,"उस चैनल/पोर्टल का खुलासा नहीं कर सकता. ये प्रतिष्ठित चैनल/पोर्टल है, जो वे महिलाओं के बारे में सोचते हैं." सिद्धार्थ ने इस ट्वीट का करारा जवाब दिया है. उन्होंने लिखा,"जिसने भी ये कहा है वो सच में बीमार होगा... कृप्या इसे न दोहराएं कि चलो थोड़ा सम्मानजनक बनें... भले ही हम लोगों के एक खास वर्ग को पसंद न करें.."
फैंस रखते हैं बहुत मायने
सिद्धार्थ शुक्ला के इस जवाब से उनके फैंस उनकी सराहना कर रहे हैं. सिद्धार्थ ने एक और ट्वीट में बताया कि उनके फैंस और फॉलोवर्स उनके लिए कितने मायने रखते हैं. उन्होंने कहा कि लोग जो भी कहते हैं, उनसे उन्हें फर्क पड़ता है. उन्होंने ट्वीट में कहा,"मुझे हर उस इंसान से लेना देना है जो मुझे फॉलो करता है... मैं चाहता हूं कि वो गलत ना हो.. वो सही रहे, अच्छा बने और लाइफ में कुछ अच्छा करें."
ये भी पढ़ें-
Priyanka Chopra Birthday: साल दर साल प्रियंका चढ़ती गईं सफलता की सीढ़ी, बरेली से यूं पहुंची हॉलीवुड
Video: राहुल वैद्य और दिशा परमार की फर्स्ट नाइट में हुई ये फनी घटना, रात को 3 बजे कमरे में...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

