Bigg Boss 14: Sidharth Shukla ने रो रही Jasmin Bhasin को किया इस तरह मोटिवेट
टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 14 सीजन की कुछ दिन पहले ही शुरुआत हो चुकी है. लेकिन पहले दिन से ही कंटेस्टेंट्स के बीच काफी लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं.
‘दिल से दिल तक’ से फेमस हुईं टीवी एक्ट्रेस जैस्मीन (Jasmin Bhasin) भसीन टीवी शो ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) में एंट्री ले चुकी है. बिग बॉस सीजन 14 का टेलिकास्ट शनिवार को हुआ. ऐसे में आने वाले तीन- साढ़े तीन महीने तक दर्शकों का खूब मनोरंजन होने वाला है. बिग बॉस के दूसरे दिन सीनियर कंटेस्टेंट गौहर खान ने अन्य सभी को उनके काम तय किए. जबकि सिद्धार्थ शुक्ला (sidharth shukla) ने ये देखा कि सोने के लिए किसे, कौन सा बेड दिया जाए.
वहीं पिछले एपिसोड में सिद्धार्थ अपनी दोस्त जैस्मीन को गेम समझाते हुए दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि, ‘जैस्मीन सब लोग अपने तरीके से आएंगे तुमको इस से क्या लेना-देना है, अगर तुम्हारे मन में किसी को भी लेकर कुछ है उसको सीधा बोलो. वहीं जैस्मीन कहती है ‘मैं भी ऐसी हो जाऊ. फिर’ सिद्घार्थ आगे कहते है कि, ‘जैस्मीन ये सब कुछ तुम पर डिपेंड करता है. तुम रो क्यों रही हो जो गलत है या तुमको किसी की बात अच्छी नहीं लगती है तुम बोलो. तुमको कौन मना कर रहा है. तुम क्यों लड़ाई से निकलकर बेडरुम में आकर बैठ गई हो. तुम बोलो जो तुम्हारा मन करें. जैस्मीन तुम यहां पर कोई रोल प्ले करने नहीं आई हो, तुम वो दिखाओ जो तुम असल ज़िदगी में हो बस.’
वैसे देखने वाली बात ये होगी क्या जैस्मीन शो के दौरान अपने असल रुप को बाहर लेकर आएंगी. क्या सिद्धार्थ की बातें जैस्मीन को शो की रेस में आगे रहने के लिए काम आ पाएंगी. ये तो आने वाले एपिसोड को देखने के बाद ही पता चल पाएंगा.