रश्मि देसाई और अरहान खान के ब्रेकअप पर अब आया सिद्धार्थ शुक्ला का ये बयान
बिग बॉस शो के दौरान कई लोगों के निजी जीवन के बारे में खुलासा हुआ. जिसमे एक नाम रश्मि देसाई का भी आथा है. रश्मि को शो के दौरान पता चला जिसे वह दिल दे बैठी है वह पहले से शादीशुदा है.
बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रह चुके सिद्धार्थ शुक्ला का नाम विनर बनने के बाद सभी के जुबां पर छाया हुआ है. शो में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कंटेस्टेंट में इनका नाम भी शुमार है. कई इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ ने अपने बिग बॉस के सफर के बारे में बताया. शो में सिद्धार्थ और शहनाज की दोस्ती भी खूब चर्चा में रही.
यह पहली बार हुआ है जब सिद्धार्थ ने इंटरव्यू के दौरान अपने बारे में बात न करके रश्मि और अरहान के रिश्ते पर बात की है. रश्मि और अरहान के रिश्ते के बारे में सभी को पता था. लेकिन अरहान की सच्चाई बिग बॉस के घर में बाहर आई थी कि वह पहले से शादी-शुदा हैं. इसका खुलासा शो के होस्ट सलमान खान ने खुद शो के दौरान किया था.
सारा अली खान ने भाई के जन्मदिन पर बिकिनी में शेयर की तस्वीर, हो गईं ट्रोल
अरहान की सच्चाई सामने आते ही रश्मि ने ब्रेकअप की घोषणा कर दी थी और खुद को सिंगल बताया था. इस पर सिद्धार्थ ने अपनी राय रखते हुए कहा रश्मि के लिए मुझे बहुत बुरा लगा कि उन्होंने किसी पर इतना भरोसा किया और उसने धोखा दिया.
सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा, ''मेरा यह मानना है कि किसी भी रिलेशन में विश्वास के साथ-साथ भरोसा रखना भी बहुत जरूरी होता है. मैं रश्मि के निजी जीवन के बारे में ज्यादा नहीं जानना चाहता लेकिन जब मुझे इस बात का पता चला तब मुझे बुरा लगा.''
Viral Video: टाइगर श्रॉफ की बहन ने तेज रफ्तार में दौड़ाई Lamborghini, डर गए ब्वॉयफ्रेंड
आगे सिद्धार्थ ने कहा, ''सलमान खान हमेशा मेरे साथ सख्त रहे मुझे कई बार शो के दौरान डांट भी पड़ी. कई बार कुछ लोगों ने मुझे झगड़ा करने के लिए भी उकसाया, लेकिन मैं हमेशा खुद को मजबूत बनाएं रखा. कुछ लोगों को हारने के बाद दूसरे की जीत रास नहीं आती है जिस वजह से वे लोगों की बुराई करते रहते हैं. खैर मुझे किसी भी बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है. आज जो भी कुछ हूं मैं मुझे इसके लिए खुशी है.''