Sidharth Shukla ने जब दुश्मनी भूल Rashami Desai को लगा लिया था गले, कभी एक-दूसरे की शक्ल तक देखना नहीं करते थे पसंद
Bigg Boss 13: सलमान खान के शो बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिली थी. हालांकि शो के खत्म होने से पहले दोनों में दोस्ती भी हो गई थी.
![Sidharth Shukla ने जब दुश्मनी भूल Rashami Desai को लगा लिया था गले, कभी एक-दूसरे की शक्ल तक देखना नहीं करते थे पसंद Sidharth Shukla When Hugs Rashami Desai During Salman Khan Show Bigg 13 Family Task Sidharth Shukla ने जब दुश्मनी भूल Rashami Desai को लगा लिया था गले, कभी एक-दूसरे की शक्ल तक देखना नहीं करते थे पसंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/01/97db1ac9280f8b4738e4972ac237e23d1662020896569280_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rashami Desai And Sidharth Shukla Fight: बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) को खत्म हुए जमाना हो गया है, फिर भी ये शो सुर्खियों में छाया रहता है. ऐसा सिर्फ सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की वजह से होता है, उन्होंने इस सीजन को यादगार बना दिया. बिग बॉस 13 की जब भी चर्चा होती है, ऐसा हो ही नहीं सकता कि उसमें सिद्धार्थ का जिक्र ना हो. इस शो के दौरान सिद्धार्थ और रश्मि की दुश्मनी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. एक दौर ऐसा था जब सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई (Rashami Desai) एक दूसरे की शक्ल तक देखना पसंद नहीं करते थे, मगर बिग बॉस के खत्म होते दोनों की दुश्मनी भी खत्म हो गई. सिद्धार्थ और रश्मि का ये खराब रिश्ता फैमली टास्क दौरान सुधर गया.
दरअसल फैमिली टास्क के दौरान रश्मि देसाई (Rashami Desai) से मिलने उनके नेफ्यू और नीस पहुंचे थे, जिन्हें देख एक्ट्रेस इमोशनल हो गई थीं. रश्मि ने बच्चों के आते ही उन्हें गले से लगा लिया. बच्चों को देखते ही ऐसा लगा कि रश्मि देसाई के सब्र का बांध टूट सा गया है. इतना ही नहीं उस दिन परिवार के प्रति रश्मि का बेशुमार प्यार भी देखने को मिला. वहीं जब सिद्धार्थ शुक्ला की मां उनसे मिलने आईं, तो मां को सामने देख एक्टर भी खुद के इमोशन पर काबू नहीं कर पाए. सिद्धार्थ ने जैसे ही अपनी मां को गले से लगाया, उनका दिल भर आया. रश्मि देसाई ने जब सिद्धार्थ शुक्ला को उनकी मां के संग ऐसे देखा, तो उन्हें भी अपनी मां की याद आ गई.
ये भी पढ़ें:- Video: बाथटब में बैठ शरारती हुईं Vidya Balan, 'अनुपमा' के डायलॉग पर बना डाली मजेदार रील
रश्मि को रोते देख पिघल गया था सिद्धार्थ शुक्ला का दिल
मां की याद में रश्मि देसाई ने रोना शुरू कर दिया था. सिद्धार्थ (Sidharth) ने जब रश्मि को ऐसे रोते हुए देखा, तो उनका दिल पिघल गया. इस दौरान सिद्धार्थ और उनकी मां ने रश्मि को हंसाने की कोशिश की. सिद्धार्थ शुक्ला की जब मां चली गईं, उसके बाद रश्मि को उन्होंने गले से लगाया था. रश्मि को इस दौरान काफी इमोशनल होते हुए भी देखा गया. इतना ही नहीं सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि देसाई को रोते हुए देख उन्हें अपने हाथों से पानी तक पिलाया था. रश्मि देसाई को जब सिद्धार्थ चुप करवाने की कोशिश कर रहे थे, उन्होंने बड़े प्यार से एक्ट्रेस का हाथ भी थाम रखा था. आज भी उनके फैंस इस मूमेंट को नहीं भूल पाते हैं.
ये भी पढ़ें:- Ananya Panday: बॉलीवुड के इस बड़े प्रोड्यूसर की सलाह पर अनन्या पांडे साइन करती हैं फिल्में, इंस्टरव्यू में किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)