मूसेवाला के मैनेजर के अपराध की सज़ा सिंगर को मिली?
शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह हत्या मिद्दुखेड़ा की हत्या का बदला लग रही है. उन्होंने कहा कि इस घटना में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कनाडा में रहने वाले गोल्डी बराड़ ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह और लक्की पटियाला गिरोह के बीच दुश्मनी है. वहीं तीन बंदूकधारियों की पहचान हरियाणा निवासी सन्नी, अनिल लठ और भोलू के रूप में की गयी है जिन्हें मिद्दुखेड़ा की हत्या के संबंध में दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने पहले ही गिरफ्तार किया था, जबकि शगनप्रीत का नाम इस मामले की प्राथमिकी में बतौर आरोपी नामजद है.
क्यों दी गई मूसेवाला की सुरक्षा में ढील?
डीजीपी भवरा ने कहा कि मूसेवाला के साथ पंजाब पुलिस के चार कमांडो तैनात थे. उन्होंने कहा कि हर साल ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी और अगले महीने 'घल्लूघारा सप्ताह' के कारण सुरक्षा कम की जाती है, इसलिए मूसेवाला के साथ तैनात पंजाब पुलिस के चार कमांडो में से दो को हटाया गया था. पुलिस महानिदेशक के मुताबिक मानसा जिले में वारदात के समय मूसेवाला अपने बचे हुए दो कमांडो के साथ नहीं थे, उन्होंने बताया कि मूसेवाला अपना निजी बुलेट प्रूफ वाहन भी नहीं ले गए थे.
वारदात के वक्त किसके साथ थे मूसेवाला?
भवरा ने कहा कि घटनास्थल से गोलियों के 30 खाली खोल बरामद किए गए हैं ऐसे में माना जा रहा है कि वारदात में कम से कम तीन हथियारों का इस्तेमाल किया गया होगा. घटना की और जानकारियां देते हुए उन्होंने कहा कि मूसेवाला अपने पड़ोसी गुरविंद सिंह और रिश्तेदार गुरप्रीत सिंह के साथ शाम साढ़े चार बजे अपने घर से रवाना हुए. वह खुद गाड़ी चला रहे थे. भवरा ने कहा कि जब मूसेवाला जवाहर के गांव पहुंचे थे तो सामने से दो गाड़ियों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और सामने से सिद्धू मूसेवाला पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं. पुलिस दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा और तीनों को मानसा स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही गायक की मौत हो गयी. अन्य दो लोगों की हालत स्थिर है.'
Sidhu Moose Wala shot dead LIVE UPDATES: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद मीका सिंह बोले- खुद को पंजाबी कहन में शर्मा आ रही है