Sidhu Moose Wala Selfie Video : पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या मामाले में एक नया अपडेट सामने आया है जो पंजाब पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी भी माना जा रहा है. दरअसल, सिद्धू मूसेवाला का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें कुछ लोग सिंगर के साथ सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो मूसेवाला की हत्या से कुछ मिनट पहले का है.
वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी को घेर लेते हैं. फैंस की भीड़ को देखकर सिंगर भी अपनी गाड़ी रोक लेते हैं और उनके साथ सेल्फी क्लिक करते हैं. आप भी देखें वीडियो.
इस मामले में एक शख्स की पहचान कर ली गई है. हिंदुस्तान टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि सेल्फी लेने वालों में से दो लोगों ने ही कथित तौर पर मूसेवाला की रेक्की की और शूटर को जानकारी दी थी. इसके साथ ही पुलिस ने उस शख्श को भी गिरफ्तार कर लिया है जिसके पास रहकर रेकी की गई थी.
कैसे हुआ था सिद्धू मूसेवाला का हत्याकांड...
आपको बता दें कि 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अंजाम दिया गया था. 29 मई यानी हत्या वाले दिन जब सिद्धू मूसेवाला अपनी थार से निकले थे उनके साथ उनके कुछ दोस्त भी गाड़ी में मौजूद थे.लेटेस्ट अपटेड के मुताबिक तभी वहां कुछ लड़के वहां पहुंचे और उनके साथ सेल्फी लेने लगे. इसमें से एक लड़के ने शूटर्स को ये जानकारी दी कि मूसेवाला बुलेट प्रूफ गाड़ी के बिना अपनी थार गाड़ी में निकले हैं और सुरक्षाकर्मी भी उनके साथ नहीं है. कहा जा रहा है कि वहां पहुंचकर इन लोगों ने चाय भी पी और करीब 45 मिनट तक 'केकड़ा' मूसेवाला के घर के बाहर रहा. बताते चलें कि पंजाब पुलिस ने मूसेवाला मर्डर केस में जो दूसरी गिरफ्तारी की है वो केकड़ा नाम के शख्स की है जो पंजाब के बठिंडा का रहने वाला है और पेंटर का काम करता है.
Anupam Kher: अनुपम खेर ने यूपी CM योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, तारीफ में कही ये बात