Sidhu Moose Wala Funeral LIVE UPDATES : रोते बिलखते पिता ने किया सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार, हज़ारों फैंस ने नम आंखों से किया विदा

Sidhu Moose Wala Funeral LIVE UPDATES : पंजाब के जानेमाने गायक-अभिनेता और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की रविवार शाम एक गैंगस्टर द्वारा हत्या कर दी गई. आज गायक का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

ABP Live Last Updated: 31 May 2022 04:30 PM
सिद्धू के जाने से मां टूटीं, रो रो कर हुआ बुरा हाल

लाल पगड़ी में विदा हुए सिद्धू मूसेवाला

सिद्धू मूसेवाला की अंतिम यात्रा उनके सबसे पसंदीदा ट्रैक्टर में निकाली गई. ट्रैक्टर में उनके पार्थिव शरीर के साथ माता-पिता भी मौजूद थे. अंतिम यात्रा के दौरान सिद्धू के पिता बेहद भावुक नज़र आए इस दौरान इन्होंने अपनी पगड़ी तक उतार दी. अंमित संस्कार से पहले सिद्धू मूसेवाला को लाल रंग की पगड़ी भी पहनाई गई.









6 महीने बाद होनी थी शादी

Sidhu Moose Wala News: सिद्धू मूसेवाला की 6 महीने में बाद शादी होने वाली थी. बताया जा रहा है कि अक्टूबर में सिद्धू की शादी तय थी. जिस लड़की से उनकी शादी होनी थी, उनका भी रो रोकर बुरा हाल है. बीते रोज़ भी उनकी होने वाली पत्नी अपने परिवार के साथ सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंची थीं.

पैतृक ज़मीन पर अंतिम संस्कार

सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार उनके पैतृक ज़मीन पर किया जाएगा. एबीपी न्यूज़ से उनके एक करीबी ने कहा कि लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए गांव में उनकी अपनी ज़मीन पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम संस्कार से अभूतपूर्व तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. लाखों की भीड़ उन्हें आखिरी विदाई देने सड़कों पर उतर आई है.

Sidhu Moose Wala: मूसेवाला के कुत्ते भी नहीं खा रहे खाना

Sidhu Moose Wala Lats Rites: सिद्धू मूसेवाला के एक करीबी ने कहा कि उनके पालतू कुत्तों ने दो दिनों से खाना नहीं खाया है. उन्होंने कहा कि मूसेवाला खुद उन्हें सुबह और शाम में खाना खिलाया करते थे. ऐसे में उनके आने की उम्मीद में भूखे हैं. उन्होंने कहा मूसेवाला से हर किसी को  लगाव था.

आखिरी सफर पर मूसेवाला

सिद्धू मूसेवाला के आखिरी सफर में हज़ारों चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है. मूसेवाला के चाहने वालों का कहना है कि उनके कत्ल करने वालों को कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए. आखिरी सफर में मौजूद लोगों ने कहा कि मूसवेला बड़े दिल वाले थे. वो हर व्यक्ति से मिलते थे. कहा जा रहा है कि अंतिम संस्कार में एक लाख लोग आए हैं. 

आखिरी सफर पर मूसेवाला

सिद्धू मूसेवाला के आखिरी सफर में हज़ारों चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है. मूसेवाला के चाहने वालों का कहना है कि उनके कत्ल करने वालों को कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए. आखिरी सफर में मौजूद लोगों ने कहा कि मूसवेला बड़े दिल वाले थे. वो हर व्यक्ति से मिलते थे. कहा जा रहा है कि अंतिम संस्कार में एक लाख लोग आए हैं. 

ट्रैक्टर पर ले जाया गया सिद्धू का पार्थिव शरीर

ट्रैक्टर में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया सिद्धू मूसेवाला का पार्थिक शव. सिद्धू मूसेवाला का अंमित संस्कार गांव के श्मशान घाट के बजाए उनकी अपनी जमीन पर किया जाएगा.

लिली सिंह ने दी सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि

यूट्यूब स्टार और कैनेडियन कॉमेडियन लिली सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि दी है. लिखी ने अपने पोस्ट में लिखा, 'बिल्कुल तोड़ने वाली और अपसेट करने वाली खबर. पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री के यंग लैजेड को मार दिया गया'.









सिद्धू के माता-पिता का रो रोकर बुरा हाल

बेटे की मौत के बाद सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता का रो रोकर बुरा हाल है. बेटे के जाने के से ग़म से दोनों के आंसू नहीं थम रहे हैं. सिद्धू की अंतिम यात्रा के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हं जिसमें उनके मां-पापा रोते बिलखते दिख रहे हैं.





गिप्पी ग्रेवाल ने शेयर किया हैप्पी वीडियो

फेमस पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल ने अपने इंस्टाग्रगाम पर सिद्धू मूसेवाला के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों स्टार्स स्टेज पर एंजॉय करते नज़र आ रहे हैं. गिप्पी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा'.





अफसाना ख़ान की शादी में पहुंचे थे मूसेवाला

सिद्धू मूसेवाला अफसाना ख़ान के काफी करीब थे. अफसाना उन्हें अपना भाई मानती थीं. मूसेवाला ने अफसाना की शादी में भी शिरकत की थी.  सिंगर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर  भाई के लिए भावुक पोस्ट लिखा है.


मूसेवाला की मां की भावुक करने वाली तस्वीर

सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद उनकी मां की एकतस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वो भावुक नज़र आ रही हैं. बेटे को खोने का दर्द उनके चेहरे पर साफ नज़र आ रहा है. इस तस्वीर में मूसेवाला के पिता भी दिखाई दे रहे हैं.





सिद्धू मूसेवाला की अंतिम यात्रा का भावुक करने वाला वीडियो

सिद्धू मूसेवाला की अंतिम यात्रा के दौरान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनके करीबी आखिरी बार उन्हें दुलार करते नज़र आ रहे हैं. ये वीडियो आपको भावुक कर देगा.





अपनी ज़मीन पर किया जाएगा मूसेवाला का अंतिम संस्कार

सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मूसा में किया जाना है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार गांव के शमशान घाट के बजाए उनकी अपनी जमीन पर किया जाएगा. पुलिस फोर्स शमशान घाट से उनके घर पर पहुंच गई है.

बेटे की मौत से बिखरे सिद्धू के पिता

सिद्धू मूसेवाला के परिवार के परिवार पर इस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.जवान बेटे की मौत के ग़म ने सिद्धू के परिवार को तोड़कर रख दिया है. गायक के पिता की भावुक करने वाली कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.





अंतिम यात्रा में भावुक हुए फैंस

सिद्धू मूसेवाला के अंतिम दर्शन करने उनके घर के बाहर हज़ारों की भीड़ उमड़ आई है. मूसेवाला की अंतिम यात्रा में लोग भावुक हो रहे हैं. फैंस का कहना है कि वो उनके आइडल थे. 

सिद्धू भाई अमर रहे के नारे लगे

सिद्धू मूसेवाला के गांव से लगातार वीडियो और फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन सबके बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सिद्धू मूसेवाला के फैंस 'सिद्धू भाई अमर रहे' के नारे लगा रहे हैं.  साथ ही अनके अपराधी को फांसी की सज़ा देने की मांग कर रहे हैं. देखें वीडियो.





सिद्धू की अंतिम यात्रा में भावुक लोग

सिद्धू मूसेवाला की अंतिम यात्रा में सैंकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई है. सिद्धू को आखिरी बार देखने पहुंचे उनके चाहने वाले अंतिम यात्रा में भावुक नज़र आए.





आसिम रियाज़ ने मूसे  सिद्धू वाला के लिए लिखा भावुक पोस्ट

आसिम रियाज़ ने सिद्धू मूसेवाला के लिए भावुक पोस्ट लिखा 'मुझे याद है जब मैं चंडीगढ़ में था तो आपने मुझे रात के खाने के लिए बुलाया था, मैं सिर्फ आपको देखने के लिए मूसा पिंड आया था और आप जैसे कलाकार को देखकर मुझे कितना गर्व हुआ था. आपने मुझे अपने एल्बम मूसटेप से गाने सुनाए, हमने बातचीत की. हमने एक ही प्लेट से खाना खाया और आपने मुझे मिस्सी रोटी दी, हमारे पास एक गेंद थी भाई वो रात और फिर बाद में आपने मुझे बताया जब मैंने आपको अपना दर्द भरा ट्रैक सुनाया... आसिम संगीत बनाना बंद मत करो, वो चीज हमेशा मेरे साथ रहने वाली है सिद्धू और आपका संगीत'





शव लेकर घर पहुंचा परिवार

सिद्धू मूसेवाला का परिवार उनका शव लेकर उनके घर पहुंच गया है. अपने पसंदीदा गायक के अंमित दर्शन करने मूसेवाला के घर के बाहर फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई है.





पाकिस्तानी सिंगर बिलाल सईद ने दी श्रद्धांजलि

सिद्धू मूसेवाला की फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी है. पाकिस्तानी सिंगर बिलाल सईद ने मूसेवाला की मौत पर शोक जताया है और श्रद्धांजलि दी है. बिलाल ने अपने इंस्टाग्राम पर मूसेवाला के लिए एक भावुक पोस्ट लिखा है.





शव लेकर हॉस्पिटल से निकला परिवार

सिद्धू मूसेवाला का शव लेकर उनका परिवार सिविल हॉस्पिटल से निकल गया है.अपने पसंदीदा सिंगर को आखिरी बार देखने उनके घर के बार चाहने वालों की भीड़ जमा हो गई है. गायक का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मूसा में किया जाएगा.





शव लेने हॉस्पिटल पहुंचे परिवार वाले

पंजाबी गायक सिद्धू और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला के परिवारजन मानसा के मूसा गांव के मानसा सिविल अस्पताल पहुंच गए हैं. अस्पताल में सिद्धू मूसेवाला के पार्थिव शरीर को रखा गया है. हॉस्पिटल से आई तस्वीरों में भारी पुलिस बल तैनात नज़र आ रहा है. मूसेवाला का अंतिम संस्कार आज 12 बजे किया जाएगा. 





6 लोग हिरासत में लिए गए हैं

गोल्डी बरार ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है, इसके अलावा मूसेवाला की हत्या में शामिल होने के संदेह में पुलिस ने देहरादून से 6 लोगों को हिरासत में लिया है. 

आखिरी बार मूसेवाला को देखने जुटे फैंस

मूसेवाला के सैकड़ों प्रशंसक और अनुयायी श्रद्धांजलि देने के लिए उनके महलनुमा बंगले के बाहर जमा हो गए हैं.





गांव में बजाया जाएगा मूसेवाला का आखिरी गाना

सिद्धू मूसेवाला का नया गाना 'द लास्ट राइड' मंगलवार को पंजाब के मानसा जिले स्थित उनके पैतृक गांव मूसा में बजाया जाएगा. उनके परिवार ने यह जानकारी दी है.

12 बजे गांव में होगा सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार

सिद्धू मूसेवाला के अंतिम संस्कार की जानकारी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ही दी गई है. एक पोस्ट शेयर कर बताया गया है कि 8:30 बजे के बाद मूसेवाला के फैंस उन्हें आखिरी बार देख सकते हैं, वहीं 12 बजे उनके गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.





बैकग्राउंड

Sidhu Moose Wala Funeral LIVE UPDATES : पंजाब के जानेमाने गायक-अभिनेता और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की रविवार शाम एक गैंगस्टर द्वारा हत्या कर दी गई. गायक की हत्या की जिम्मेदारी कनाडा बेस्ड गोल्डी बराड़ (goldy brar) ने ली है. आज मूसेवाला का अंतिम संस्कार कर दिया गया. गायक का अंतिम संस्कार उनके गांव पैतृक गांव मूसा में किया गया. 

आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) का सोमवार को डॉक्टर के पैनलों द्वारा पोस्टमॉर्टम किया गया. पोस्टमॉर्टम में डॉक्टरों ने पाया कि सिद्धू मूसेवाला को 19 इंजरी हुई हैं. वहीं उनके शरीर में एक बुलेट भी पाया गया है. पोस्टमार्टम से पता चला की मूसेवाला के बाजू और जांघों पर जख्म हैं. डॉक्टरों ने शुरुआती जांच में बताया कि ज्यादा इंजरी इंटरनल बिल्डिंग के चलते हुई है और यही उनके मौत का कारण भी हो सकता है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.